QUOTES ON #सावधान

#सावधान quotes

Trending | Latest
19 MAR 2020 AT 8:16

सुनो तुम घर पर ही रहना ..कह रहे हैं लोग कोई बला आई है ,नाम है करोना
सुनो तुम घर पर ही रहना..
अब मुझे तुम्हारी कोई अगर मगर नहीं सुनना,
सुनो तुम घर पर ही रहना
हां दूर हूं तुमसे तो क्या...
लोग चाहे उसका कितना भी मजाक बनाए ,घरेलू सारे उपाय जो तुम्हें बताएं हैं ...करते रहना
सुनो तुम घर पर ही रहना
मिलूंगी तुम्हें तो नजर उतार दूंगी तुम्हारी और फेक दूंगी तुम पर वार के,
जाने कितनी बलाओ से होता है रोज तुम्हारा मिलना..
सुनो तुम घर पर ही रहना...
टीवी वाले कहते हैं जो बातें उनकी भी सुन लेना, प्राथना और दुआओ के लिए तो मैं हूं ना
सुनो तुम घर पर ही रहना..
और रही मेरी बात तो मुझे कुछ नहीं होगा एक बला दूसरी बला का क्या बिगाड़ लेगी भला.. औरत हू ना ..
सुनो तुम घर पर ही रहना

-


25 JUN 2020 AT 16:41

I will Respect your Views
But not at all - 'Fake News'
Isliye Fake News se rahein Savdhaan
Apnaye Swachh Bharat Abhiyan !!

-


25 AUG 2020 AT 14:35

सच्ची बातें तो दो लप्जो में खत्म हो जाती हें।

यें झूठी बातें ही हें जो अक्सर लंबी चला करती हैं।।


-


30 JUL 2018 AT 15:32

घर से निकलते ही,
हादसे पीछा करते हैं।
सावधान! ऐ मुसाफिर,
सड़कों पर मुर्दे फिरते हैं॥

"घर से निकलते ही"

-


13 APR 2020 AT 20:25

सावधान दोस्तों....⚠️⚠️
समुंदर को देख कर कभी ये मत सोचना की ये शांत स्वभाव की समुंदर कुछ नहीं कर पाएगी......
अब तो ये शांत है जब ये उठेगी अपनी सुनामी से बह ले जाएगी....

-


6 SEP 2020 AT 8:22

आप जो भी सुने, उसे लेेकर सावधान रहें।
जो कुछ भी आपके कानों के अंदर जाता है,
जल्द ही आपके दिमाग तक पहुंच जाता है और फिर वही आपके विचारों में तब्दील हो जाता है

-


21 SEP 2017 AT 1:28

सावधान थी, तेरी क़लम की धार से,
शब्द चुभ गए, तो अब मैं क्या करूँ।

-


27 DEC 2019 AT 14:49

Main swabhav ka Shatrughan hoon
per shatru nahi.

मैं स्वाभाव का शत्रुघन हूँ,
पर शत्रु नही।

-


23 MAR 2020 AT 8:17

थोड़ी बहुत परेशानी सहना है।
कोरोनावायरस बहुत ख़तरनाक है
हम सभी को सावधान एवं सुरक्षित रहना है।

-


26 JAN 2021 AT 23:52

ऐ नन्हे दिल तू रहना, इन परियों से सावधान।
चखा कर फल प्रेम का, हो जाती अंतर्ध्यान।

-