QUOTES ON #साला

#साला quotes

Trending | Latest
4 AUG 2020 AT 14:05

साली तो रस की प्याली है,
साली क्या है रसगुल्ला है
साली तो मधुर मलाई-सी,
अथवा रबड़ी का कुल्ला है।
पत्नी तो सख्त छुहारा है
हरदम सिकुड़ी ही रहती है
साली है फाँक संतरे की,
जो कुछ है खुल्लमखुल्ला है।

-


24 APR 2021 AT 17:16

साली तो रस की प्याली है,
साली क्या है रसगुल्ला है
साली तो मधुर मलाई-सी,
अथवा रबड़ी का कुल्ला है।
पत्नी तो सख्त छुहारा है
हरदम सिकुड़ी ही रहती है
साली है फाँक संतरे की,
जो कुछ है खुल्लमखुल्ला है।

-


3 AUG 2020 AT 20:59

साला ही गरम मसाला है!

-


25 APR 2021 AT 16:03

है सकल ख़ुदाई एक तरफ़
जोरू का भाई एक तरफ़

-


16 DEC 2020 AT 19:40

नीम के आगे खाट पड़ी है, खाट के नीचे करवा।
प्रयागदास अलबेला सोवै, रामलला कै सरवा।।

-


12 AUG 2021 AT 7:35

मैं एक लाईन लिखता हूँ तो वो चार लाईन लिखते है
मेरे जिन्दगी का किस्सा....मेरे से ज्यादा मेरे मोहल्ले वाले कहते है..!!

-


8 APR 2022 AT 8:25

इक रात की बात हो तो कोई बात भी हो
यहाँ हर रात सीने में सुलगता है बहुत कुछ

ये तो होंठों के म'आने हैं बस हँस देने के
वगरना मन रोज़ ही उगलता है बहुत कुछ

कसक भी परेशां है क्यूँ न आती चहरे पे
पर मस'अला है ये के खलता है बहुत कुछ

अब दर्द की इंतेहा भला घाव न बतायेंगे
इनके सायों में भी तो पलता है बहुत कुछ

-


10 FEB 2020 AT 13:09

जहां देखो वहां
हर तरफ सब ईश्क के आग में
झुलसे बैठे है
लाखों खाक है पर अभी भी
सैकड़ों तैयार बैठे है ।

-


9 MAY 2020 AT 17:16

हमेशा पूछते हो न की क्यूँ उसे कुछ नहीं कहते हो
तो सुनो, शाला है अपना हक़ है उसका ॥

-


5 JUN 2020 AT 15:11

न मै भटका न, मै खोया हुअा था
अपने खव्वाबो को पलको पर सजाया हुअा था

-