QUOTES ON #सादगी

#सादगी quotes

Trending | Latest
3 NOV 2019 AT 12:06

एक दिन हुस्न से सादगी ने कहा
मुझको पहना करो सच्चा जेवर हूँ मैं

-


19 SEP 2020 AT 21:25

तुम नज़रों में बसी हो मेरे
देखो फिर भी हर वक़्त तुम्हारा ही ख़्याल होता है

संग बादलों के गगन विहार करती फिरती हो तुम
और हवाओं में घुली सांसों सा मेरा तुम्हारा साथ होता है

-


8 SEP 2020 AT 23:56

मोहताज नहीं ये चेहरा किसी श्रृंगार का
संवर जाती हूं जब-जब
तुम्हें सोचकर मुस्कुराती हूं

-


26 JUL 2020 AT 8:41

हुस्न वालो को क्या जुर्रत है सवरने की
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं 💓

-


25 MAY 2020 AT 10:31

सादगी नें उन की कुछ यूँ सवाल किया
खुली जुल्फ़ों नें मानो बस बवाल किया

नज़रे झुका कर जब गुज़रे वो पास से
हमनें खूबसूरती से उनसे सवाल किया

उफ्फ़ पायलों की खनक गूँजी कानों में
सच में दिल ने बस उनका ख्याल किया

नज़रे जब हमने चुराना चाही थी उनसे
कम्बखत निगाहों नें जीना मुहाल किया

क्या अदा क्या लहजा़ रखते हैं सादगी से
हमें तो बस उनके काज़ल नें बेहाल किया

मोहतरमा झलक से मानों एक जन्नत मिली
हाय् कज़रारे नैनों ने ये कैसा कमाल किया

इश्क तो पहली नज़र में हो गया था उसको
इजहारे-ए-इश्क में महबूब ने साल किया

-


21 JUN 2021 AT 13:25

है इरादा आज तुझे कुछ इस कदर लिखने का

------------------------------------------------------------

-


26 MAR 2020 AT 10:17

सादगी ही कत्ल करती है मेरा
क्या होगा..?
जब सवर कर आएँगी वह

-


13 OCT 2020 AT 20:04

जिस सादगी ने मुझे कहीं का नहीं रखा,
वो आज कह रही हैं, कुछ तो गुनाह कर ।

-


23 MAR 2020 AT 18:21

आग लगाना मेरी फ़ितरत में नही है
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर

-



मोटी मोटी आंखें
जुल्फ घनेरी काले बाल,
मुखड़े पर सादगी दिखे ,
दिखे होंठ लाल।

-