सात वचन और सात फेरों का राज भी बहुत गहरा है हीर बगैर रांझा भी अकेला है आप मेरे हो जाओ सिर्फ़ मेरे तो बताओ कब ले रहे हो मेरे साथ सात फेरे
-
1 JUL 2021 AT 13:55
19 OCT 2018 AT 13:07
सात फेरों के सातों वचन सिर्फ तुम संग हो
है दुआ मेरे सातों जनम सिर्फ तुम संग हो!!-
22 APR 2020 AT 8:46
मुझे valentine week के वो सात दिन नहीं मनाने,
मुझे तो तेरे साथ अग्नि के साथ फेरे लेकर सात वचन निभाने हैं.....-
2 NOV 2017 AT 3:33
निभा कर सातों वचन तुमको पाया हैं मैंने,
बड़ी हसरतों से तुमको अपना बनाया हैं मैंने......!-
26 APR 2020 AT 18:49
Valentine भी मना लेंगे सात दिन का
तुम वचन तो निभाओ, सात जन्मो का...-
2 NOV 2017 AT 10:35
सब कुछ छोड़ दिया है तुमने मेरे खातिर,
मेरा भी वादा है मैं साथ निभाऊंगा तुम्हारा जन्म-जन्म-
4 FEB 2020 AT 15:51
कहने को तो ये ,,,चन्द सात फेरे है
सच कहूं तो ये सातों जन्म बस तेरे है..-
2 NOV 2017 AT 7:27
Ye rishta nibhane k liye saare rishtey bhul aayi hu,
Dekh sanam, main tere liye apna sab kuchh chhodh aayi hu...!!-
23 JUL 2018 AT 21:47
लेकर हाथों में हाथ तुम्हारा,
सातों वचन निभाना हैं,
आज वचन लेता हूँ,
हर जन्म में तुम्हे अपना बनाना हैं....!-