चाॅंद को अपनी चाॅंदनी रात में पसंद है।
दिन को अपनी रोशनी दिन में पसंद है।
कली को फूल बनना पसंद है।
बारिश को अपनी बूॅंद पसंद है।
बॅंदे को अपनी बॅंदी
सलवार - सूट में पसंद है।।-
औरतों के बुर्के,उखड़ गए आज,
जब अचानक से,..
चीखा एक सलवार-सूट,सुनसान रस्ते पर।-
उसको सलवार सूट , झुमके . माथे पे छोटी सी
बिंदी पसंद है ,
हाँ मुझे भी अंग्रेज़ी से ज़्यादा हिंदी पसंद है !
💕-
ये सजना संवरना तो बस उसी की खातिर है
हमें शौक नहीं औरों पर बिजलियां गिराने का
-
हमारी पहली मुलाकात और
तेरे favourite सूट का, मेरे favourite शर्ट से मैचिंग हो जाना
ये कोई महज़ इतेफ़ाक़ नहीं हो सकता!!-
दिलकश सीरत मनमोहक सूरत अदाएँ भी क्यूट,
ख़ूब फब्ता है उस पें लिबाज़ में नीला सलवार सूट..!!-
सलवार सूट पर छोटी सी बिंदी पसंद हैं
मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद हैं ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎-
कभी बुर्क़ा, कभी बिकिनी, कभी जींस तो कभी सूट सलवार ;
यूं तो तुम हर लिबाज़ में कहर ढाती हो...
मैं फ़क़त देखता रहता हूँ तुम्हें,
जब साड़ी में बैकलैस ब्लाउज़ पहनकर मिलने आती हो....-
शॉर्ट्स के इस दौर में वो सलवार-सूट में कहर ढाहती है,
बस अपनी एक मुस्कान से ही वो मेरा दिल चुरा लेती है!!-
नीला सलवार सूट और तिरछी निग़ाहों से निहारना,
बिखेर कर बाल मंद -मंद मुस्कुरातें चेहरे से घूरना..!!-