QUOTES ON #सपनों_की_मौत

#सपनों_की_मौत quotes

Trending | Latest
27 OCT 2020 AT 15:13

लड़कियाँ कभी हारती नहीं, इन्हें हराया जाता है,
लोग क्या कहेंगे, ये बोल कर चुप कराया जाता है।।

-



जब किसी धनहीन कुल के
मुखिया की अकस्मात मृत्यु होती है,
तो उस समय उस परिवार में एक नहीं
बल्कि दो दो अरथियाँ एक साथ उठती हैं,
एक मुखिया की और दूसरी उस कुल के
अल्पवयस्क बच्चों के सपनों की।
लेकिन ये दूसरी अरथी परिवार के
अतिरिक्त किसी अन्य को नहीं दिखाई देती है।
उन बच्चों के लिए इससे अधिक और
दुखदायी क्या बात हो सकती है
जो खुली आँखों से बाप की चिता जलते देखते हैं
और बन्द आँखों से अपने सुनहरे सपनों की
और ऐसे में न आँखें खोल ही सकते,
न बंद ही कर सकते हैं...

-


9 SEP 2019 AT 21:03

सपनों का मर जाना
और ज़िंदगी का उसी
क्षण से लावारिश बन
के रह जाना, हमेशा
चुभता ही रहता है।।

-



अपने सपनों की बलि चढ़ा पाना..
सबके बस की बात नहीं!

-


18 MAY 2020 AT 22:56

बिना सपनों के जीना
मौत से भी बदतर है

-


22 MAY 2019 AT 21:09

जो हम ने तुम पर विश्वास कर लिया था
अपने सपनो को भूल कर
तुम्हरे सपनो को पूरा किया था

-


5 DEC 2019 AT 22:30

अपने सपनो का पीछा करना बहुत मुश्किल है,
लेकिन उन्हें  भूल जाना और भी मुश्किल है

-


16 OCT 2018 AT 23:55

रिश्तों की लाचारी है या है स्नेह की डोरी
अपनों को बचाने में खुद लुट जाते है यहां

-


7 SEP 2018 AT 0:42

ख्वाहिश तो दिल से निकलती हैं जनाब,
पर यहां कत्ल ख्वाहिशों का नहीं दिल का होता हैं...

-


19 APR 2020 AT 15:32

हकीकत में तो मार ही दिया तुने..
अब ख्वाबों के साथ तो चैन से सोने दे...

-