यादें...
-
\\ रात एक संगीत है \\
~~~~~~~~~~~~~~~~~
स्वप्न डूबे लोचनो में,
विस्मृत यादों के क्षणों में,
अंचल में सोती यामिनी के
पुकारती कोई मीत है।
रात एक संगीत है।।
( अनुशीर्षक में ! )-
अगर आप किसी के बगैर खुश नहीं रह सकते तो उसको इस बात का एहसास दिलाने से बचें
(अनुशीर्षक में जानिए)-
📘✍️अगर
🤟आप बहुत सारी 🤯मुसीबतों से गुजर रहे हो
तो
एक बात हमेशा🤔 याद रखें
कि
🌟सितारे कभी 🌚अँधेरे के बिना नहीं✨ चमकते।-
माँ की तरह कोई और ख़्याल रखे..!
ये तो बस ख़्याल ही हो सकता है..!!-
लिखूंगा एक दिन एक प्रेम से भरा पुरुष कैसे भीड़ के साथ होते हुए अकेलेपन में
अपने प्रेम को हृदय में लिए त्यागता है अपने प्राण,
एक दिन मैं अपनी ही मृत्यु लिख दूंगा,...!!!
#शुभ_रात्रि-