पुरुष मतलब पत्तथर मे अंकुरित कोपल
पुरूष मतलब लोहे के सीने के पीछे धड़कता दिल
वो बोलता है कि "आज मूड नहीं है" कभी कभी तो गुस्सा कर दिमाग ठिकाने नहीं है क्या..? लेकिन शायद ही कभी बोला होगा कि आज मन उदास है।।
लड़की पुरूष के कन्धे पर सर रखकर रो लेती लेकिन पुरूष सिर्फ गोद मे सिर रखकर रोता है।
दुनियाभर में जो खुशी स्त्री को बस शर्ट का बटन लगाने में होती है , वही खुशी पुरुष को गले लगाने से मिलती है।
जितने के लिए पैदा हुआ पुरूष अपने प्यार से हार जाता है जब वो किसी क़ो दिल से चाहे और वो प्यार उसे छोड़कर चला जाए तब वह जड़ समेट उखड़ जाता है। स्त्री की मजबूरी सह लेता है जैसे तैसे लेकिन बेवफाई नहीं सह पाता...।।
समर्पण स्त्री का सतभाव है और पुरुषों की भी दिली तमन्ना होती कि उनकी स्त्री उनके लिए समर्पित रहें
स्त्री के आँशु सबको दिखते हैं मगर एक पुरूष के आँशु उनके तकिए को भी नहीं दिखते
लोग कहते हैं स्त्री को समझने की जरूरत नहीं उसे सिर्फ चाहते रहो और मैं कहता हूं कि पुरुषों को बस समझो अपने आप चाहने लगेगा वो तुम्हे और तुम उसको.. ।।❤️
#शुभ_रात्रि
-
प्रेम हमारे जीवन में बारिश की तरह आता है,
हथेलियाँ तो भीग जाती है मगर हाथ ख़ाली रह जाते है।।।
-
तेरी महफ़िल में एक सुकून ढूँढने आये थे .....
क्या कहें कि बदन पर छाले लेकर लौटें हैं ..!
-
तुमसे मिल कर इमली भी मीठी लगती है ......
तुमसे बिछड़ कर शहद भी खारा लगने लगे ।।
❤️❤️❤️❤️
हैप्पी चॉकलेट डे ।
-
कुछ दुःख हैं,
जिनको रखता हूं
अपने पास बड़े प्यार से,
क्योंकि यही खत्म हो गये...
तो कुछ भी नहीं रहेगा पास मेरे ।।
-
एक लड़की अपने शरीर का सौदा करती है और लड़का अपनी कमाई का इसलिए लड़की को सुंदर बनना पड़ता है और लड़के को कामयाब होना पड़ता हैं।।
-
जी भर तुम्हें याद कर मन भर रोने की तमन्ना है ।
चुप रह कर तुम्हे पुकारने की तमन्ना है ।।
-
बेघर कोई परिंदा
ज़रा सा मरा, ज़रा सा जिंदा
भूखा प्यासा शर्मिंदा
बहुत सा मरा, कम सा जिंदा-
किसी और ही बात से उतरा हुआ है चेहरा साब,
और हम सबको बताते फिर रहे है की तबियत खराब है...
-