पंडित जी 📔✍️   (पंडित कि कलम से ✍️)
245 Followers · 354 Following

read more
Joined 4 August 2021


read more
Joined 4 August 2021

लोग तुमसे वक्त मांगने के लिए तरसेंगे,
पहले तुम अपना वक्त तो लाओ...

-



प्रेमिका प्यार मे प्राइम मिनिस्टर होती है उससे,
बहस करोगे तो योजनाओं से वंचित रह जाओगे..

-



हे महादेव हिम्मत देते रहना,
जिम्मेदारियां उम्र से भी ज्यादा है।

-



मेरी उलझनों को सुलझायेगा कौन!
जो तू रूठा तो गले लगायेगा कौन!!
मैं एक अल्लहण सा लड़का हूं यार,
मेरा हाथ पकड़ समझायेगा कौन!!
पता है मैं बात बात पर रूठता बहुत हूं,
जो तू ही रूठा तो मनायेगा कौन!!

-



हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको ,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शक्श के लिए ।।

-



तुझे देखे हुए इतने
जमाने हो गए हैं ,
किसी के साथ भी देखूंगा
तो अच्छा लगेगा...

-



कोई पसंद आए वो प्रेम नहीं हैं,
सारी उम्र वहीं पसंद रहें वह प्रेम हैं ।।

-



खुशी का तो पता नहीं
मगर तुमसे बात करके
दिल को सुकून बड़ा मिलता है

-



तुम मेरे बन्धन से मुक्त हुए हो मेरे प्रेम से नहीं
मुझे जब भी कभी तुम्हें प्रेम करने का अवसर मिलेगा मैं करूंगा

-



इश्क के युद्ध में
झुमका ब्रह्मस्त्र हैं

-


Fetching पंडित जी 📔✍️ Quotes