लोग तुमसे वक्त मांगने के लिए तरसेंगे,
पहले तुम अपना वक्त तो लाओ...-
पंडित जी 📔✍️
(पंडित कि कलम से ✍️)
245 Followers · 354 Following
गुरू गृह पढन गए रघुराई |
अल्प काल विधा सब आई ||
जेहि पर कृपा करहि जन जानी |
कवि उर अजिर नचाव... read more
अल्प काल विधा सब आई ||
जेहि पर कृपा करहि जन जानी |
कवि उर अजिर नचाव... read more
Joined 4 August 2021
23 JUL 2024 AT 23:44
प्रेमिका प्यार मे प्राइम मिनिस्टर होती है उससे,
बहस करोगे तो योजनाओं से वंचित रह जाओगे..-
22 JUL 2024 AT 1:20
मेरी उलझनों को सुलझायेगा कौन!
जो तू रूठा तो गले लगायेगा कौन!!
मैं एक अल्लहण सा लड़का हूं यार,
मेरा हाथ पकड़ समझायेगा कौन!!
पता है मैं बात बात पर रूठता बहुत हूं,
जो तू ही रूठा तो मनायेगा कौन!!-
19 MAY 2024 AT 0:28
हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको ,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शक्श के लिए ।।-
22 FEB 2024 AT 22:46
तुझे देखे हुए इतने
जमाने हो गए हैं ,
किसी के साथ भी देखूंगा
तो अच्छा लगेगा...-
10 FEB 2024 AT 22:07
कोई पसंद आए वो प्रेम नहीं हैं,
सारी उम्र वहीं पसंद रहें वह प्रेम हैं ।।
-
9 FEB 2024 AT 17:46
तुम मेरे बन्धन से मुक्त हुए हो मेरे प्रेम से नहीं
मुझे जब भी कभी तुम्हें प्रेम करने का अवसर मिलेगा मैं करूंगा-