आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!-
बना कर दुल्हन तुम्हे अपनी, एक रोज़ ले जाना चाहता हूँ,
इस पाक बंधन में तुम्हे अपना बनाना चाहता हूँ...!-
माँगी थी जो दुआ रब से वो अब क़ुबूल हो गई
भेजी थी जो रब को अर्ज़ियाँ वो मंज़ूर हो गई
आया मुबारक दिन ज़िन्दगी में शादमानी का
है दुआ रब से दोनों जहाँ की ख़ुशी तुम पाओ
ज़िन्दगी में तुम्हारी फूलों की महकार बिखरे
जाओ जहाँ भी मुस्कुराहटें बाँट,दुआएँ पाओ
प्यारी सी मुस्कान से हर दिल को जीतते रहो
ज़िन्दगी में हर दिन,हर लम्हा,शादाब तुम रहो
मख़्सूस दुआओं का तोहफ़ा भाई कुबूल करो
एक दूजे के हम-नफ़स बन, ता-उम्र संग रहो-
तस्सवुर में मशगुल रहते हैं सांझ सवेरे उसके
हम दिल को रखते हैं हसीं यादों से घेरे उसके
आप इक पल के विछड़ने को ही मौत कहतें हैं
मौत क्या है हमसे पूछो हमने देखे हैं फेरे उसके
-
सात वचन
सात फेरे
साथ साथ
सारी जिंदगी
साथ निभाना
शादी का वो रिश्ता
कितना खूबसूरत होता है......।।
-
जब शहनाईयाँ बजती हैं
आस पड़ौस में,
तब कोई दूर का साथी
बहुत याद आता हैं..!!-
[मेरे ख्वाबों में जो आए, मुझे मुक्की मार जाए]-2
दिल की घँटी बजाए, मेरी छुट्टी कर जाए❤💎🔔👂🤛👊😇🙏
पगला आएगा आएगा आएगा, वो पगला वो पगला वो पगला
_दोस्त पगली के मन में उठा यह छुट्टी Song
बाकी का 👇Caption में है Live On
-
इस ठंडी में
जिनकी शादी हो गई हैं
वो बधाई के पात्र हैं
और जिनकी नही हुई है
वो रजाई के पात्र हैं
😃😃😃😃😃😃-
एक दूसरे से बिछड़ कर हम कितने रंगीन हो गए
मेरी आंखे गीली और तुम्हारे हाथ पीले हो गए।-