QUOTES ON #वोलड़की

#वोलड़की quotes

Trending | Latest
4 APR 2021 AT 10:26

"वो लड़की जो सबसे अलग है"
अपनी व्यस्त दिनचर्या में से मेरे लिए
कुछ क्षण निकाल ही लेती हैं वो।1।

मैं चाहें कितना भी उदास व हताश रहूँ
मेरे चेहरे पर मुस्कान ला ही लेती हैं वो।2।

मैं कैसी भी मुसीबत में रहूँ मुझे हर
बद्दतर हालात से निकाल लेती हैं वो।3।

मैं जब कुछ भी सोचूँ हर बार मेरे जेहन-
ओ-ख़्याल में डेरा डाल ही लेती हैं वो।4।

मैं कहीं को भी जाऊँ ख़ुद को मेरा रास्ता
-ओ-मंजिल बन बना ही लेती हैं वो।5।

मुझको मुझसे ज्यादा सोचा करती हैं वो
मेरे भलाई की परवाह कर ही लेती हैं वो।6।

चाहती हैं वो बिताना अपना हर वक्त साथ
में मेरे मुझे अपना हमराह बना लेती हैं वो।7।

जानती हैं मुझको वो मुझसे ज्यादा 'अभि' यूँ
कुछ इस कदर हर बार सबसे लड़ लेती हैं वो।8।

मेरी खुशी के लिए वो अपने ख़ुदा से लड़ जाती हैं,
सती बनने को ख़ुद को तैयार कर लेती हैं वो।9।

बनना चाहती हैं वो मेरी जीवनसंगिनी कुछ इस
कि मेरे वज़ूद के लिए खुद को भुला लेती हैं वो।10

-


6 JUN 2020 AT 18:33

वो ख्वाबी लड़की 🧖..

कभी,
ख्वाबों की वो शहजादी बन
ख्वाबों में घुमा करती थी।
दिल में पनपी ख्वाहिशें को
ख्यालों से बुना करती थी।
खुद को ही हमसफर समझ
खुद से ही बातें करती थी।

जब,
रुबरू हुयी हकीकत से
रिश्तों को वो समझाने लगी।
युं भूखे ,निर्वस्त्रों को भोजन दे
सुकूँ के वस्त्र ओढ़ाने लगी।
युं बेघर हुये लोगों को
दिल के आशियाँ में बिठाने लगी।


अब,
ख्वाबों की वो शहजादी
जन बस्तियों का मसीहा बनीं।
युं नन्हें किलकारियों के खुशी के खातिर
गुजों की वह पपीहा बनी।
हां वो ख्वाबी शहजादी
तिमिर-सी जिंदगी में
उजालों की इक दिया बनी।

- A curious life traveller(Suraj)



-






"वो लड़की"

-


10 DEC 2017 AT 8:38

भूकम्प की तीव्रता मध्यम थी। फिर भी उसके घर की कच्ची दीवार ढह गई थी, जिसमें दब कर मारे गये उसके माता पिता और छोड़ गये थे उसे कच्ची उम्र में पकने के लिये। शहर में रहने वाले एक दम्पति ने उस अनाथ को अपने साथ ले लिया। गाँव वालों ने उन्हें दयालु समझा। शहर वालों ने उन्हें भाग्यशाली। उनके बड़े से फ्लैट में उसे मिला बाल्कनी का छोटा सा कोना। घर के काम निपटा कर वो घंटों उस बाल्कनी में खड़ी रहती। चिलचिलाती धूप, तूफानी बारिश या कड़ाके की ठंड, उसे किसी से कोई शिकायत नहीं होती। उसके अंदर सूरज से अधिक ताप था या कोई भयंकर तूफान का शोर, उसकी खामोशी कुछ भी बयान नहीं करती थी। जिसका सब कुछ बिगड़ चुका हो, प्रकृति और क्या बिगाड़ सकती थी। वो सूनी आँखों से निहारती रहती थी उस विस्तृत आसमान को, मानो ढूँढ रही हो अपने माता पिता को या उस सृष्टिकर्ता को, जिससे करने थे उसे अनेकों सवाल। मैं नहीं जानता क्या लिखा है उसके भाग्य में। मेरी कलम की स्याही भी इससे ज्यादा कुछ नहीं लिख पाई उसके बारे में। सूरज उग चुका था, मगर छँटा नहीं था उसके जीवन का अँधेरा।

-


13 FEB 2019 AT 9:39

अच्छा सुनो......
उस' लड़की से कभी प्यार मत करना...।





अनुशीर्षक में पढ़िए;👇👇👇👇👍

-


2 FEB 2019 AT 10:14

सादगी से भरपूर
चेहरे पर एक भोलापन लिए,
चंचल शोख अदाओं
वाली थी वो लड़की,
मोतियों जैसे ख्वाब
आंखों में हजारों सजाए हुए
फिरती रहती थी यूं ही,
कभी छोटे बच्चों संग
खेलते हुए,
कभी शोर मचाते हुए,
तो कभी किसी के
उपवन से फूल
चुराते हुए या कभी
यूं ही बिन बात
के पंछी की तरह चहचहाते
हुए, मुझसे उस गली में
आते-जाते यूं ही अक्सर
टकरा जाया करती थी,

बाकी की कविता नीचे कैप्शन में 👇👇


-


16 MAR 2018 AT 14:32

अजब है वो लड़की, गजब की बातें करती है
शांतिप्रिय है लेकिन दुसरों के लिए लड़ जाती है।

बहुत आम है वो लड़की, ज्यादा कुछ नहीं कहती है
आखिरी पन्ने कॉपी के बस भर दिया करती है।

-


3 DEC 2022 AT 9:07

मुस्कुराता हूँ मैं तो मुस्कुरा देती है
खिलखिलाता हूँ तो खिलखिला देती है
होती नहीं नाराज अब किसी बात पर
मेरी हर हाँ से हाँ मिला देती है

-


15 MAR 2018 AT 12:51

बहुत सोती है वो लड़की, कभी खूब खाती है
बिल्कुल पागल है, अक्सर जीना भूल जाती है

-


30 DEC 2019 AT 16:42

गुमशुदा है मुझमें कोई,वो बड़-बड़ सी करती
वो बातूनी सी लड़की

गुमशुदा है मुझमें कोई ,ख़ुद को आईने में
वो सँवारती सी लड़की

गुमशुदा है मुझमें कोई,गानों की धुन पर
पैरों को थरकाती सी लड़की

गुमशुदा है मुझमें कोई,मुठ्ठी भर सपनें लिए
ख़ुद में खोई सी वो लड़की

-