QUOTES ON #वोटर

#वोटर quotes

Trending | Latest
11 FEB 2020 AT 19:54

मोदी जी - " किसे वोट दोगे?"

वोटर - "आप को।"

मोदी जी - "वादा?"

वोटर - "पक्का वादा। आप को ही देंगे।"

-


21 JAN 2019 AT 21:09

जब भी इस देश में चुनाव होता है
हर तरफ बस तनाव ही तनाव होता है
जीतने की ख़ातिर न जाने क्या कर जाएँ नेता
वोटरों पर हर तरह का दबाव होता है

-


10 DEC 2017 AT 9:49

हर धरम अपना करेंगे
ऐ वोटर तेरे लिये

-


26 APR 2021 AT 11:36

आम हो या वोटर
बेशक मौसमी हैं
पर समय आने पर
आम होते हुए भी
खास बन जाते हैं।

-


10 SEP 2020 AT 16:03

✍️✍️
आप निजीकरण को त्याग कर
राष्ट्रीयकरण भी चुन सकते हैं
कठोरीकरण को त्याग कर
उदारीकरण भी चुन सकते हैं
चुनाव आपके हाथ में हैं
आखिर वोटर हैं आप

-


11 NOV 2020 AT 19:50

मीठी बातों से तुम्हें ये भरमाएंगे
फिर पांच साल मे तुम्हारा ये खून चूस ले जायेंगे

-


12 FEB 2020 AT 10:50

Modi ji - kise vote diya tha..
Votes- sir AAP ko hi diya tha
Modi ji - Aap se hm ya kajriwal
Votar- sir aap to kamal se aap se to sirf kejriwal hi h. 🤣🤣

-


11 APR 2019 AT 19:44

इस साल फिर से चुनाव का दौर पड़ा हैं,
बस फिर क्या था , हर कोई यहाँ वोट माँगने खड़ा है;
पर वोट किसे देना है, ये हमे तय करना हैं,
क्योंकि इस एक कर्म का फल, हमे अगले पांच साल तक भरना हैं;
तो आप सभी वोट की महिमा को जाने,
और चलिए चलते है उस नीले दाग को ऊँगली पर लगाने।

-


23 OCT 2019 AT 16:57

👺✍️✍️
इन किताबों ने क्या दिया हमको
देखो वोटर बना दिया हमको
जहालत को हमीं राजा चुनेंगे
कैसा जोकर बना दिया हमको

-



जय वोटर भैया जय वोटर भैया।
तुम ही देव हमारे,पार लगा नैया।

तेरे एक वोट से मेरा पांच साल चल जाता।
पांच बरस में एक बार ही मैं मिलने आता।

बस चुनाव से पहले पहले, तेरे नाज उठाऊँ
पांच बरस फिर शक्ल तुम्हारी न पहचान पाऊँ।

मेरे वादों में जितना दम और किसी में न होगा
वादा मेरा इतना भारी मन भर तो वजन होगा

जीत गया तो मैं तुम सबको चाँद पे ले के जाऊँ।
उसी चाँद पर तुम सबका मैं एक एक घर भी बनाऊँ।

दे दो अपना वोट मुझे अब जीत मुझे ही दिला दो।
संसद जैसे मंदिर का मुझको भी दर्श करा दो।

जीत के मैं तुम सब से मिलने पाँच साल में आउँगा
फिर से तुम सबको मैं अपने वादें याद दिलाऊँगा

-