QUOTES ON #विपक्ष

#विपक्ष quotes

Trending | Latest
26 JUN 2018 AT 17:17

कब तक विपक्ष की तरह दूर रहोगे ?
गठबंधन करके चलो सरकार बनाते है।

-


25 OCT 2019 AT 15:01

जब साथ चर्चा करते है
तो मैं बेबस विपक्ष सा ,तुम्हें देखता ही रह जाता हूँ,
और तुम मोदी लहर सी, मेरी चाय भी पी जाती हो

-


1 MAR 2019 AT 8:59

विपक्ष हमेशा अपना दुखड़ा गाती है
सरकार अंतरे पर तो वो मुखड़ा गाती है

-


4 MAR 2019 AT 22:24

महबूब भी हमारी अब एक विपक्ष सी लगती है।
चिथड़े उड़ाकर मेरे दिल के, अब सबूत मांगती है।

-


1 NOV 2019 AT 4:59

Paid Content

-


5 MAR 2019 AT 1:39

देती है संगीन आरोप वो सुप्रीम कोर्ट सी ठगती है...
करार देती है गुनहगार मुझे फिर सूली पे टांगती है ...

-


22 SEP 2020 AT 7:12

सरकार को आता है ड्रामा करना
विपक्ष को आता है हंगामा करना

-


27 JAN 2019 AT 17:55

ये हुड़दंग कब से वतन की पुकार होने लगी
सरकारें कब से देश की चौकीदार होने लगी ...

वफ़ा की जो बात करे कोई पूछो जरा उनसे
ये विपक्ष कब से इतनी वफ़ादार होने लगी .....

शान से ना कहो की कुछ खाया नहीं था हमने
बिल्लियाँ कब से दूध की पहरेदार होने लगी .....

-


15 MAR 2019 AT 22:09

दोस्ती भी अब पक्ष, विपक्ष सी होने लगी है,
लगता है बाज़ार में चुनाव का माहौल है!!!

-


3 AUG 2017 AT 21:58

मन सियासत की ओर भाग रहा है
पक्ष में नही बल्कि विपक्ष भाग रहा है।

फ़रेब़ से दूर सच्चाई की अोर भाग रहा है
शांति से दूर अशांति की आेर भाग रहा है।

सियासत की दरिदंगी से बेचैन भाग रहा है
राहत की जिदंगी की अोर भाग रहा है।

सोेच-विचार का समय चला गया, मन
कुछ कर गुजरने की चाह में भाग रहा है।

आस-पास जब दिखा कोई भी हाथ ना
दिखा हौसला अकेले ही आगे बढ़ कर
भाग रहा है

जो पलट कर देखा अपने परिवार
वालों को, अंजाम से डर कर "कायर" घर
भाग रहा है।
-- Shiwanshee & Ikraash


-