मोहब्बत करने के लिए!
बस नफरत कभी बेवजह नहीं होती!!-
खुश हूं,"" वजह"" कुछ भी नहीं है
अब खुश होने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं रही-
तुम्हारा यूं मुझे देखना बेहिसाब बेक़रारी जगाता है,
कुछ अनछुआ, कुछ अनकहा सा पल,
मेरे दिल को खामोशी से धड़कता हैं..!!-
जीता था जिंदगी,जो तेरे लिए हर पल,
जीने की वजह,बेवजह ढूंढ़ रहा है !
चाहता था जो कभी,तुझे हर पल,
ना चाहने की वजह,क्यों बेवजह ढूंढ़ रहा है!
डूबा रहता था जो,तेरे ख्यालों में हर दम,
ना याद करने की वजह,फिर बेवजह ढूंढ रहा है!
मिलता था जो कभी,तेरी गलियों में अक्सर,
ना मिलने की वजह,हर वजह ढूंढ रहा है!-
मोहब्बत में फ़ना होने में
वक़्त लगे है किसी से इश्क़ बेपनाह होने में-
मैं वजह ढूँढती थी उससे बात करने को
और उसे मेरी हर हरकत बेवजह लगती थी-
किसी भी रिश्ते को नाम देने की यदि कुछ जरूरी है तो आप जिसके साथ भी जुड़े हैं उसके साथ निःस्वार्थ भाव और ईमानदारी से उसके साथ को शिद्दत से निभाने की 😊
🌹सभी को नमस्कार🙏🏻🌹
🚩जय श्रीराम🚩-
बेवजह अंधेरे से डरना लाज़िमी था मेरा,
इश्क़ हुआ वजह मिली उसी अंधेरे में सुकून की।-
चलो, मुलाकात की वजह बता ही देते है बेसबब,
कुछ अनकही बातें है जो खामोशी से कहना हैं!-