QUOTES ON #लफ़्फ़ाज़

#लफ़्फ़ाज़ quotes

Trending | Latest
14 NOV 2019 AT 16:23

तू मेरी गर्लफ्रैंड🥰

मैं तेरा बॉयफ्रैंड😘

-


1 FEB 2020 AT 13:02

अर्थ और मर्म है शब्दों का पहनावा
भावनाओं का दिखावा स्वीकार नही मुझे

-


22 APR 2019 AT 19:56

जीवन व्यंजन है सफलता की मिठास और विफलता की खटास का !

-


21 NOV 2019 AT 15:10

उस रोज...जब तुम
समेट लोगे उन तमाम
हर्फ़ को एक सुर्ख
गुलाबी रंग में और
तब शायद तराश लोगे
उन ख्यालातों को..
जो अब तक सवाल ही
थे तुम्हारे ज़हन में...

और जब मिलोगे..
तो क्या पहचान लोगे मुझे?

-


10 SEP 2019 AT 21:21

अपने ख्वाबों को पंख देने के लिए!

-


12 APR 2018 AT 7:01

वक़्त ताक में है
इक़ मासूम सी गफ़लत
के फिराक़ में है
बदनीयत मंसूबों को
दिलों में छुपाए
सर से पैर तलक...
सफ़ेद लिबास में है
हर ज़ख़्म यहाँ
झूठ की नुमाइश है
हक़ीकत की गुंजाइश
बाक़ी फ़क़त दाग़ में है

-


19 FEB 2020 AT 10:00

दिल ये खाली हो अगर ,
अल्फ़ाज़ किताबी देखों !

-


18 DEC 2019 AT 20:08

बन विजेता जीत लोगे शब्द रण
भाव के संग यदि मिला लो व्याकरण

-


19 NOV 2019 AT 16:38

नारी तुम्हारी
पूरक है
सत्ता नहीं

-


19 JAN 2020 AT 14:54

देह भर थी
तुमने पीर बना दिया

रांझे की हाँ भी न थी
तुमने हीर बना दिया

-