तू मेरी गर्लफ्रैंड🥰
मैं तेरा बॉयफ्रैंड😘-
1 FEB 2020 AT 13:02
अर्थ और मर्म है शब्दों का पहनावा
भावनाओं का दिखावा स्वीकार नही मुझे-
21 NOV 2019 AT 15:10
उस रोज...जब तुम
समेट लोगे उन तमाम
हर्फ़ को एक सुर्ख
गुलाबी रंग में और
तब शायद तराश लोगे
उन ख्यालातों को..
जो अब तक सवाल ही
थे तुम्हारे ज़हन में...
और जब मिलोगे..
तो क्या पहचान लोगे मुझे?
-
12 APR 2018 AT 7:01
वक़्त ताक में है
इक़ मासूम सी गफ़लत
के फिराक़ में है
बदनीयत मंसूबों को
दिलों में छुपाए
सर से पैर तलक...
सफ़ेद लिबास में है
हर ज़ख़्म यहाँ
झूठ की नुमाइश है
हक़ीकत की गुंजाइश
बाक़ी फ़क़त दाग़ में है-