बड़ी हुनरमंदी से वो अभिनय करती है
मुझे भूल जाने का.....
हैरत तो तब होती है
जब मेरे दिए झुमके...
आज भी उनके कानों में दिखते हैं!!-
लड़कियां ख़ुद की पसंद
से शादी करें
तो समाज़
'उसकी पसंद' कहकर
उससे पीछा छुड़ा लेते हैं
औऱ परिवार की मर्ज़ी से
शादी करें तो
समाज़ 'उसका नसीब' कहकर
पीछा छुड़ा लेता है
सच में समाज कभी
लड़कियों के साथ
कभी रहा ही नहीं
औऱ हम लड़कियों को
हिदायत देते हैं कि
'तुम'समाज के साथ चलो।✍️
-
पूछता है भारत अगर अब भी,
शांत न हुआ तो वो दिन दूर नही
जब सभी लड़कियों को शक की नज़र,
से देखा जायेगा।😁😁🤣😂😂😂😜-
माना जिंदगी बड़ी अजीब तो होती है
मग़र हर किसी को थोड़े ही नसीब होती है
उलझनें तो आयेगीं जायेंगी जिंदगी में
मग़र तू इतनी हैरान परेशान क्यों होती है
औऱ संघर्ष ही तो जीवन का नाम है दूसरा
जो हार न माने जीवन मे वही तो लडक़ी होती है..!!
-
प्यारी लड़की!
अनपढ़ थे तुम्हारे ख्वाब
तभी तो पढ़ न सके दुनियादारी
के खोखले रिवाज़ों को,
अनपढ़ थे तुम्हारे ख्वाब
तभी तो पढ़ न सके अपने
लिए काले और तंग दिलों को,
अनपढ़ थे शायद
तभी तो समझ न सके चाशनी में
डूबी बेवजह के बंधनों कि बातों को,
जान नहीं पाए वो ख्वाब कि
मात्र उनके पूरे होने भर से
समाज का दंभ भरभराकर गिरने लगेगा,
प्यारी लड़की!
सिर्फ इसीलिए वर्जनाओं,परंपराओं
प्रथाओं कि बेड़ियाँ तुम्हें पहनाई
गयीं जिससे इस दोगले समाज का
अहंकार कायम रहेगा।
प्यारी लड़की!
तुमने ख्वाब देखे,
और तुम उसे पूरा भी कर सकोगी,
पर तब समाज तुम्हें ऊँचा उठते
देख नहीं सकेगा।
फिर किस पर ये पुरुषप्रधान
समाज अपने बाण चलाएगा?
इसीलिये प्यारी लड़की!
जान नहीं पाए तुम्हारे मासूम ख्वाब कि
तुम्हारे टूटे सपनों पर बेहद
खुश होकर खोखला समाज यही कहेगा
कि कुछ भी कर लें अंत में शादी करके घर ही तो संभालना है।-
लड़कियों ये गुड़ियों से खेलना बन्द करो
बरछी, ढाल,कृपाण कटारी तो अब चलती नहीं
पेपर स्प्रे रखो और मार्शल आर्ट सीखलो ।
सरकारें आएंगी जाएंगी, तुमसे उन्हें क्या
तुम एक वोट हो ,सो उन्हें देती रहो
इस दुनिया में तुम सरकार के भरोसे नही आई जान लो।
जन्म लिया है,तो लड़ो अपने अस्तित्व की लड़ाई
ख़ुद ही हर मोर्चा संभालो,ये स्टीरियोटाईप बदल डालो
पोछ दो नैनो से काजल और अपना आँचल बांधलो ।
ज़िद्दी बनो,अपने सपनों के लिए लड़ जाओ,
रोटी भले ही चौकोर बनालो,मग़र
स्वालम्बन,और स्वाभिमान का शस्त्र उठालो!
-
महादेव आपके दीवानेपन का रंग ऐसा छाया है,
कि ख़ूबसूरत लड़कियों को भी फ़कीरी लिबाज़ भाया है..!!-
लड़कियों की ज़िन्दगी इतनी भी आसान नहीं होती ,
हक मिले तो ठीक है, ना मिले तो भी कभी नहीं रोती ।
वैसे तो कहता है अबला जमाना इनको,
पर मुश्किलों के सामने ये कभी धीरज नहीं खोती ।।-