QUOTES ON #लाहौर

#लाहौर quotes

Trending | Latest
8 AUG 2017 AT 19:05

नजरे मिली है तुझसे ,मुद्दतो के बाद ये दौर आया है,
अश्क थे मेरी आँखो मे , तेरी आँखो मे कुछ और आया है,

गिले शिकवे थे खूब ,शिकायते थी खूब, नफरते भी खूब,
मानो "दिल्ली" से मिलने "लाहौर" आया है...

-


8 JUN 2017 AT 9:48

हुक्मरानों के असीर बन ये क्या से क्या हो गया
उसकी दिल्ली रह गयी वो मेरा लाहौर ले गया

-


11 JUL 2019 AT 16:27

यहाँ बनती-बिगड़ती हैं हर पल नई कहानियाँ
कई साहूकार ज़मीन पर रातों रात आ जाते हैं
ये सादत हसन मंटो की लिखी हुई एक सच्चाई है
' हीरा मंडी लाहौर ' के नाम से ये अफ़साने
पहचाने जाते हैं.......
हर मोड़ हर पल यहाँ अच्छे अच्छे
पागल हुए नज़र आते हैं.....
ये छिपे हुए क़िरदार फ़िर अफ़सानों के
पन्नों पर चढ़ जाते हैं ....
बिक जाते हैं अच्छे-अच्छे एक बार जो
इस ' हीरा मंडी लाहौर ' की क़ैद में आते हैं

-


4 MAY 2021 AT 21:39

सारे शहर के किस्से तो अख़बार में नहीं
अपनी गुज़र है दिल्ली में लाहौर में नहीं


-


22 APR 2021 AT 8:09

मैं सरदार पटेल की ललकार,
तुम जिन्ना-से लाचार प्रिये...!!
अब जिद्द छोड़ो कश्मीर की,
बस बचालो अपना लाहौर प्रिये...!!
■■𝑆𝑒𝑟𝑒𝑛𝑒_𝑆@𝑔𝑒𝑟

-


4 APR 2020 AT 0:48

नाजने ये केसा दौर है,
इनके बदन पे कपड़े हिंदुस्तान के,
ओर दिल में लाहौर है!

-



जहां हुए बलिदान भगत सिंह,
वह लाहौर हमारा है...
वह सारा का सारा है।।
(बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि)

-


31 JAN 2020 AT 0:50

इंच इंच कश्मीर तुम कहते हो भारत से लड़कर ले लोगे
कहीं इस कशमीर के चक्कर में लाहौर कहरची तो हमें नहीं दे दोगे

-


16 NOV 2020 AT 21:14

बड़ी नज़ाकत से भेज रही हैं दिल्ली
लाहौर को मोहब्बत
*
बड़ी ही मासूमियत से लाहौर ने क़ुबूल
किया वो दिल्ली का
दिल-ए-आशिक़ी
(नूर-ए-ज़ोया🍁)

-


14 FEB 2022 AT 16:10

उन से क्या बनेगी हमारी ,
वो कुछ और है,हम कुछ और है।।
उन्हें पसंद है मुंबई ,दिल्ली,
और हमे आज भी पसंद लाहौर है— % &

-