Ravi Sharma   (Raviiii)
285 Followers · 1 Following

Instagram - im.raviiii
Joined 12 August 2017


Instagram - im.raviiii
Joined 12 August 2017
9 AUG AT 12:40

Don't cry and afraid if you lost someone who doesn't values you it's the way they find easily to avoid you so that they can experience something else ... first they will manipulate you then makes you feel wrong and blames you so that they can prove themselves right ...but don't worry INFINITY means KARMA ..it comes back in multiply for those who plays with emotions

-


8 AUG AT 1:18

बेवफ़ाई की बारिश में
एक बार मुझे भी भीगना है
तुम्हारी तरह मुझे भी अब
धोखा देना सीखना है

-


8 AUG AT 0:02

जो तुमको है मुझे पाना
तो हवा से उतर कर
ज़मीन पर आ जाना ...

-


1 AUG AT 14:40

कुछ लोग आपको ख़ुद ही रास्ता और वजह बता देते हैं कि उन्हें दिल से कैसे और क्यों उतारना है

-


29 JUL AT 23:03

अभी नहीं समझ में आएगी उसे वफादारी मेरी
अभी उसे गुमान है कि बहुत मिल जाएंगे
उसे चाहने वाले मुझ जैसे
ढूंढेगा मुझे किसी बेहतर का हो जाने के बाद
आज ठोकर मार रहा है समझेगा कीमत
मेरी मुझे गवाने के बाद

-


27 JUL AT 14:26

मुझसे बेहतर की तलाश की होगी उसने
मुझसे मन भर जाने के बाद
वो वापिस आया है शर्तों पर ही
मुझे बार - बार भूल जाने के बाद
किसी एक के लिए जो दुनियां ही जाए
वो ही क्यों और दुनिया को परखते हैं
आबाद नहीं करते बस उस एक दिल को
बाक़ी हर आंगन में बारिश से बरसते हैं
शायद बहुत मुश्किल है एक से निभा पाना
छोड़ देना और कहीं और चले जाना
इस आदत को कभी भी प्यार मत कहना
तुम सही वो गलत था सारी दुनिया से अब कहना

-


24 JUL AT 18:23

बात - बात पर हर बार रिश्ता मत तोड़ो
जिस वजह से हर बार रिश्ता बिखर रहा है
वो वजह ढूंढो और उसे ठीक करो
आदत ठीक हो सकती है लेकिन
दिल से दिल फ़िर जुड़ पाना आसान नहीं

-


24 JUL AT 18:20

सवाल नहीं थे बस एक ही सवाल था तुमसे मेरा
इसलिए पूछा था सोचा था हक़ है तुमपे मेरा
जो जवाब था तुम्हारा उसकी चोट दिल पे लगी थी मेरे
दिल बेज़ुबान हो गया था मुंह पे चुप छा गई थी मेरे

-


24 JUL AT 16:20

भगवान को मानता ज़रूर हूं
लेकिन ख़ुद भगवान नहीं हूं मैं
जब तक ज़ाहिर ना करोगे कि
क्या सोचते हो इस प्रेम को लेकर
तुम्हारे मन की आखिर कैसे
समझ पाऊंगा मैं ... ?

-


22 JUL AT 21:17

ये दिल किसी एक का ही रहे
हर दूसरे के हाथों की रखैल ना बने
मुहब्बत ख़ुदा सी पाक रहे रहे सदा
जिस्मों की बदली का कभी खेल ना बने

-


Fetching Ravi Sharma Quotes