QUOTES ON #रोहित

#रोहित quotes

Trending | Latest
12 JUN 2021 AT 20:46

कलम की ताकत
यह कलम भी ना कमाल करती है
सही हाथ लगे तो मिसाल बनती है
गलत हाथ लगे तो जंजाल बनती है
तलवार की धार से भी तेज है इसकी धार
जो लग जाए तो जिंदा हलाल करती है
साथ दे तो मालामाल करती है
मुंह मोड़ ले तो कंगाल करती है
बड़े-बड़े सिर झुकाते हैं इसके आगे
जो ठान ले तो जीना आसान करती है

-


29 JUL 2021 AT 19:36

समझदार लोग ही डूबते हैं दोस्त
नासमझ लोगो को दरियां बुलाता कहां हैं

मुमकिन था कि मैं भी उससे रूठ जाता मगर
वो शख्स मेरी तरह मनाता कहां हैं

-


13 JUL 2017 AT 7:04

तुम और तुम्हारी तस्वीर,
दोनो कितनी अलग-अलग है,
एक हमेशा मुझसे खामोश रहती है,
एक हमेशा मुझसे बाते करती है,
जो खामोश रहती है,
वो कुछ कहना चाहती हैं,
और जो बातें करती हैं,
वो चुप रहना चाहती है,
एक मैं हूँ जो समझ दोनों को लेता हूँ,
बस यूँ समझ लो अच्छी दोनों लगती है....!
तुम भी और तुम्हारी तस्वीर भी.....!

-


12 JUN 2021 AT 20:21

झूठों के शहर में अब सच्चे आने लगे हैं
आशिक़ों की महफ़िल में भी बच्चे आने लगे हैं
इन लड़कियों को वहम हैं कि इनकी ख़ूबसूरती बढ़ गयी
मसला ये हैं कि फ़ोन के कैमरे अच्छे आने लगे हैं

#रोहित

-


23 SEP 2017 AT 20:28

मैं दर्द लिखूंगा तुम "रोहित" समझ लेना....!

-


16 JAN 2020 AT 12:05

तेरे गम ने सिखा दिया आँखे पढना,
वरना हमे तो ढंग से,
किताबे भी पढनी नही आती थी।

-


25 JAN 2021 AT 11:30

Pragati

-


30 APR 2021 AT 19:04

स्तब्ध हूँ
निःशब्द हूँ
शांति शांति शांति 🙏🙏

-


30 APR 2021 AT 14:33

बहुत दुखद सूचना आजतक के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय रोहित सरदाना जी हमारे बीच नहीं रहे ।भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और पीड़ित परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे 🙏🙏🙏

आज लेखनी✍️ मौन है
वे वक्त भी कितना अजीब है जो शख्स अपनी बातों को बेखौफ़ निडरता से दूसरों के रखता था आज स्वयं मौन है ।💐💐💐💐😭😭😭😭💐💐💐😞😞😞😞
#Miss you Rohit Sardana Ji
Varun Kumar Dravid

-


12 JUN 2020 AT 23:38

कितने मिलते जुलते हैं
उस रोहित आसमान से
जो सुबह सुबह दिखाई देता है



बयान करते हैं हर दिन तेरे जज़्बातों को
हर लफ्ज़ में बस रोहित सुनाई देता है।

-