कोमल है कमजोर नहीं☝🏻, शक्ति💪🏻 का नाम ही तुमसे👮🏻🧑🏻🚒👰🏻🧕🏻 है
जग को जीवन देने वाली मौत भी तुमसे🧑🏻🎓👮🏻👰🏻👱🏻 हारी है।
-
Instagram ID Varun Kumar Dravid
... read more
आंसू केवल आंसू नहीं है और ना ही पानी
है ये दिल की फीलिंग्स होती है वो अनसुनी
फीलिंग्स जिसको कोई सुनने वाला
नहीं होता..।
आंसू के पीछे कई राज छिपे होते है
आंसू गम हो या हो खुशी में भी छलक
जाते है...
वरुण कुमार द्रविड़ ✍🏻-
पैगाम है उनकी मोहब्बत का जो आज भी मेरी डायरी📒 को महका रहा है.....
Gumnaam _Shaayar✍🏻-
कि वह कांटो के बीच रहने के बाद भी अपनी महक नहीं छोड़ता , उसकी तरह इंसान को भी कठिन परिस्थिति में भी अपना स्वभाव नहीं बदलना चाहिए
Gumnaam_Shayaar ✍🏻-
नया साल मुबारक हो, यूं
तो कुछ नहीं मेरे पास हां
दिल से दुआ है कि इस दुनिया
की सारी खुशियां मिले आपको😊🤞🏻
#Happy New Year 2025
Gumnamm -Shaayar✍️-
नववर्ष 2025 के आगमन पर आपके और आपके पारिवारिक जीवन में शांति खुशहाली, सुख -समृद्धि यश वैभव और अच्छे स्वास्थ्य अच्छा रहे इस कामना के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Gumnaam-Shaayar✍️-
बात लिखूँ या जज़्बात लिखूँ
उसको सारी रात लिखूँ
भीगा भीगा जिस्म लिखूँ
भीगी सी बरसात ☔🌧️⛈️ लिखूँ।
वरुण कुमार द्रविड़ ✍️
-
संबंध कभी भी जीतकर नहीं निभाए जा सकते,
संबंधों की खुशहाली झुकने और सहने से बढ़ती है.
वरुण कुमार द्रविड़-
बाप को पता भी नहीं है और
बच्चे फादर्स डे मना रहे हैं
🙂✍️
वरुण कुमार द्रविड़-
*गोद से उंगली,उंगली से कंधा, कंधे से कद।*
*पापा ये उम्र खर्च की है तुमने मुझपर ।।✍️*
Happy Father's Day Papa Ji 💟❤️
वरुण कुमार द्रविड़-