Khushi   (Trishti)
213 Followers · 40 Following

read more
Joined 29 October 2019


read more
Joined 29 October 2019
28 AUG AT 1:08

कभी कभी जो हम महसूस करते है
वो शब्दों की सीमा से परे होता है।
इसलिए उसे किसी को बता पाना..
या समझा पाना,,,,
अक्सर नामुमकिन हो जाना है।

-


18 AUG AT 1:13

लगती है बेरंग, खाली और
बेवजह सी
न कोई अपना, न किसी की मैं
बिल्कुल ज़रा सी

-


3 MAY AT 1:03

खुश हूं मैं ज़िंदगी में,,
पर इक अधूरी सी कहानी है
धड़कनों में दबी हुई सी कहीं ।।
जो टीस बन कर उठती है और छलक आती है
अक्सर आंखों के कोरों पे ।।
रिसता हुआ सा कुछ है दिल में,,
जो आ जाता है बाहर यूं ही,
बिन बात के बहता हुआ पलकों पर
कभी भी ,, कहीं भी....

-


6 APR AT 20:00

श्री राम सा पुत्र, और भ्राता,श्री राम सा पति और दाता

युगों युगों तक भी

श्री राम सा मर्यादित मानव या देव,कोई भी नजर नहीं आता।

-


27 MAR AT 0:34

मेरी सदाओं में तुम
मेरी सुबह की पहली कहानी भी तुम
रातों का आखिरी किस्सा भी तुम
मेरी हर बात में तुम, मेरे जज़्बात में तुम
मेरी हंसी में तुम, मेरे अश्कों में तुम
बस जो नहीं हो कहीं तो
मेरे जीवन में तुम
कभी कभी लगता है ऐसा कि
"खुशी" की तुम्ही से इब्तिदा
और इसका अंजाम भी तुम

-


17 MAR AT 1:18

जब चाहे चली आती हैं
बरसो बीत गए लेकिन
मेरा वक्त आज भी वहीं ठहरा है।
प्यार में जख्म जो दिया तूने
वो ज़ख्म बहुत ही गहरा है ।
सच है ये भी आखिर
यादों पर किसका पहरा है।

-


17 MAR AT 1:05

इतना गहरा था जो सिर्फ मन को नहीं
मेरी रूह तक को तेरे रंग में रंग गया

-


7 MAR AT 1:00

वो पल याद आते है
जिन्हें लिखते लिखते
मेरे शब्द कम पड़ जाते हैं
जिनको याद करके आंख भीगे
तो आंसू भी कम पड़ जाते है।

-


2 DEC 2024 AT 0:43

Maa ka jana

-


2 DEC 2024 AT 0:36

और आंखों को अश्कों से भर जाता है

दिन रात करते थे दीदार जिसका
अब उसकी एक झलक को
ये दिल तरस जाता है।

खो जाती हूं फिर से उन गलियों में
जब जब वो एक
चेहरा याद आता है...,

-


Fetching Khushi Quotes