QUOTES ON #रिश्तों_की_बुनियाद

#रिश्तों_की_बुनियाद quotes

Trending | Latest
23 JUN 2019 AT 18:14

दीमक की तरह होती है कुछ गलतफहमियां ,
जो कर देती है रिश्तों को खोखला अंदर से
अगर समय रहते उनको दूर ना किया जाए
तो रिश्तों का वजूद भी मिटा देती है

-


16 AUG 2020 AT 10:18

रिश्तों की बुनियाद
-------------------
उम्मीदों का कारवाँ बिछड़ने लगा,
दिखावे का रिश्ता बिखरने लगा।

विश्वास का अब न बचा कोई ठौर है,
ज़िंदगी मौन हो गई अब न रहा कोई शोर है।

रिश्तों से खेल रहा आदमी का दौर है,
जीवन की नैया का न मिलता कोई छोर है।

दुनिया में संगीन धोखे का ज़ोर है,
भरोसे को तोड़ती जो वो रिश्तों की बुनियाद कमज़ोर है।

जहाँ प्यार नहीं एतिबार नहीं,
वहाँ नफ़रत की बढ़ती डोर है।
@अतुल पाठक "धैर्य"
जनपद हाथरस(उ.प्र.)

-


21 MAY 2020 AT 12:43

रिश्तों की बुनियाद को दृढ़ बनाता यक़ीन है
रिश्ते-नाते बिखर जाते जब टूटता यक़ीन है

-


28 MAR 2019 AT 9:48

सभी रिश्ते गुलाबों की तरह
ख़ुश्बू
नहीं देते 

कुछ ऐसे भी तो होते हैं जो
काँटे
छोड़ जाते हैं 

-



कहने को सिर्फ,
छोटी सी बात होती है,
सुनने को महज,
कुछ शब्द होते हैं..
जो बदल देते हैं मायने,
रिश्तों के...
जो हिला देते हैं बुनियाद,
भरोसे की..!!
कहने को सिर्फ,
छोटी सी बात होती है..!!

सिद्धार्थ मिश्र

-


9 APR 2020 AT 1:36



कयुं महदूद रहे गया वो रिश्ता
जिसे सींचा था बरसों बडे़ प्यार से
बिछड़ते वक़्त ए मेरे हमसफ़र
मुस्कुराना ज़रा पलटकर ऐक दफ़ा
दिल-ए-रोशन दान पर ऐक इमकान हो जाए
फिर से महोब्बत की तितली आऐ ओर बेठ़ जाए।
Radhikajoshi/तमन्ना

-


26 NOV 2019 AT 11:42

' रिश्तों की बुनियाद '
रिश्तों की बुनियाद टिकी है विश्वास पे ,
विश्वास है उसे मुझपे , जी रहे थे इस आस पे ,
ना जाने कैसे उसने झूठ कहा वर्षों तक ,
की ये रिश्ता टीका है विश्वास की बुनियाद पे ,

जीवन में एक बात कहूंगा उनसे , जो करते नहीं विश्वास थे ,
की अब चाहे जिस से रिश्ता जुड़े , उसे रखना मत शक की ताक पे ,
विश्वास रखो हमसफ़र पे इतना , कि कोई ना उसमें घात दे ,
मुझे तो झूठ कह दिया तुमने की करते तुम विश्वास थे ,
टूटे झूठी बुनियादो के रिश्ते ,
और अलग हो गए दोनों के रास्ते...

-


19 DEC 2020 AT 18:31

अगर रिश्ते में पूरी तरह से विश्वास,
ईमानदारी और समझदारी है तो,
इन्हें निभाने के लिए जीवन में वचन, कसम,
नियम और शर्तों की कोई जगह नहीं होती है ।

-


9 MAY 2020 AT 14:08

जिन रिश्तों में जान नहीं होती,
उन रिश्ते कि कोई पहचान नहीं होती,
जिन रिश्तों में जान नहीं होती,
उन रिश्तों कि उम्र लंबी नहीं होती,
रिश्तों को कायम रखना है,
तो रिश्तों में मजबूती होना जरुरी है।

-


17 FEB 2020 AT 14:11

पूछता है अक्सर, खँडहर हमारे रिश्तों का ..
होने में उसके भग्नावशेष, कसूर था किसका

-