रूह भी आबाद हो
स्पर्श कर छलक कर प्यार कर
मिल मुझे नगमे गुनगुना कर
मिलते जैसे सरिता सागर
पास आकर
-
अतुल पाठक
(अतुल पाठक)
164 Followers · 30 Following
Follow me at instagram atulpathak96
Joined 23 March 2018
11 APR AT 21:25
27 DEC 2024 AT 23:48
इच्छाओं को जितना ज्यादा बढ़ाओगे
जीवन को उतना जटिल पाओगे
इच्छाओं का संघर्ष होना चाहिए
जीवन में हर्ष और उत्कर्ष होना चाहिए |
-
24 DEC 2024 AT 23:47
किसी ने बड़े कमाल की बात कही है
मेहनती इंसान को अलार्म नहीं
जिम्मेदारियां जगाती हैं!!-
21 DEC 2024 AT 23:31
घर जिनके आलीशान बनते जा रहे हैं
यक़ीनन रहता सिर्फ एकाकीपन है वहां !-
14 DEC 2024 AT 19:28
बेहिसाब हसरतों को न पाला कीजिए
जितना दिया प्रभु ने उसमें खुश होकर गुज़ारा कीजिए-
7 DEC 2024 AT 21:07
इच्छाओं की सड़क ज़्यादा दूर तलक न जाए तो बेहतर है
हम अपनी ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएं तो बेहतर है-