औरत की कहानी हो कि 'रवि' का फ़साना
फ़नकार है किरदार का और कठ-पुतली तमाशा
-
"कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है|"-
कभी गरजता, कभी बरसता,
इस नादान परिंदे का अंबर है,
स्वाद है खारा लफ्जों का मगर
पिता अनमोल मोतियों का समुंदर है।
STS | RBC PAKARI DAYAL-
जरूरी नहीं कि कोई बात ही चुभे,
बात ना करना भी बहुत चुभता है!!-
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब,
मुलाकातें कम होने से
दोस्ती कम नहीं होती..!!-
"अपना मूल्य समझिए और विश्वास कीजिए कि,
आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आदमी है!"-
🌹GOOD MORNING🌹
कमजोर शरीर के साथ तो
आप मिलों चल सकते हैं,
लेकिन कमजोर हौसलों के
साथ एक कदम भी नहीं चल सकते!-
औरतें कभी भी गुलाब की मोहताज नहीं होती है!
क्यूँकी वो खुद बागबान होती है पूरे कायनात की!!-
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।
-
"What’s done is done. What’s gone is gone. One of life’s lessons is always moving on. It’s okay to look back to see how far you’ve come but keep moving forward."
-