ज़िन्दगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है
दर्द में अकेले है
और
खुशियों में साथ सारा जमाना है
कडबा सच शायरी-
Balance sheet बैठ नही रही हैं
हम हालातों के दायित्व से बंधे हैं
ओर कुछ खुशियां संपत्ति छीन लेती हैं-
"रील" में मिथुन चक्रवर्ती की बहन और "रियल" में अंधभक्तों की बहन हमेशा ख़तरे में रहती है!!
🤔😎🙄 #लव_जिहाद-
ले कर आया था कई सपने
एक छोटे से शहर से
इस चमकती दुनिया में।
धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था मैं
बैकग्राउंड डांसर से टीवी सीरियल,
फिर टीवी से फिल्मों तक का
सफर भी तय किया मैंने।
पर एक तूफान आया जिंदगी में
कदम लड़खड़ा गए मेरे।
और तिनके की तरह बिखर गया मैं
प्यार में जो पड़ गया।।
आगे सब जानते हैं.....-
हर हीरो, एक्टर होता है
पर हर एक्टर, हीरो हो ज़रूरी नहीं
रील के हीरो को तो हर कोई पहचानता है
पर रियल के हीरो तक हर कोई पहुँच नही पाता
इसलिए जिदंगी के इस रंगमंच में
अपने हिस्से की एक्टिंग करते चलिए
क्या पता कल, आप कोई हीरो बन जाएं
-
पता है चाँद इतना खूबसूरत क्यों है?
क्योंकि उसे खुद पर भरोसा है।
वो अपने दाग छुपाता नहीं।
बल्कि खूबसूरती से दिखाता है।-
हरिवंश अनेजा
लोग कहते हैं महब्बत साज़े-बेआवाज़ है
मुझको तो लेकिन फ़क़त इस साज़ पर ही नाज़ है
हम नज़र मिलते ही ज़ख़्मी हो गये कुछ इस तरह
क्या कहें अंजामे-उल्फ़त है कि यह आग़ाज़ है
सिर्फ यादों के सहारे जो जिये जाता। हूँ मैं
दरहक़ीक़त यह महब्बत ही का तो एज़ाज़(1) है
अब न माज़ी ही का ग़म है और न फ़र्दा की ख़ुशी
ज़िन्दगी जीने का अपना अब नया अन्दाज़ है
ख़ूनरेजी(2),रहज़नी(3),इस्मतफ़रोशी(4)जिसमें है
क्या इसी इंसानियत पर आदमी को। नाज़। है
-
"स्वाद" छोड़ो तो "शरीर" का फायदा
और
"विवाद" छोड़ो तो "संबंधों" का फायदा
मगर लोग मानते कहां है-