सुना था मां-बाप अपने बच्चों के लिए दुनियां से लड़ जाते हैं।
मगर
मैंने मां-बाप को दुनियां के लिए अपने बच्चों से लड़ते देखा है।-
mini writer
(Secret girl (subh..))
378 Followers · 5 Following
Joined 13 February 2019
16 APR AT 18:03
18 MAR AT 22:46
मौत के बाद तो गैर आंखे भी रोती है,
कोई ये भी बताएं कि जीते जी मौत कैसी होती है
👇👇-
13 MAR AT 16:17
तुम्हें सजने संवरने की क्या जरूरत 😉
तुम्हारी हया जो तुम्हारा श्रृंगार करती है।-
12 MAR AT 23:02
दिल की चाहत कोई तो आए गले लगाने को
कोई दिखा नहीं पास आने को
एक यही राज़ी हुआ साथ निभाने को।-
11 JAN AT 22:48
मन में कोई मलाल है क्या
किसका जवाब सोच नहीं पा रहे
कोई सवाल है क्या
तुम्हारे ख्यालों में कोई ग़म तो नहीं
या इन विचारों की वजह हम तो नहीं
-
11 JAN AT 22:35
घंटों तराशा आईने में खुद को
फिर भी वो तलाश पूरी न हुई
जो बरसों पहले बात इस चेहरे में थी-
5 JAN AT 15:52
इतनी जल्दी तो खिलौनों से भी मन नहीं भरा था।
जितनी जल्दी जिंदगी से मन भर गया।-
15 NOV 2024 AT 20:45
ये जिंदगी के मसलें हमें बहुत कुछ सिखाती है।
कभी अजनबी को अपना,तो कभी अपनों को अजनबी दिखाती है।-