QUOTES ON #रहमतों

#रहमतों quotes

Trending | Latest
16 JUN 2020 AT 14:24

दिल में कितना दर्द है,कितनी उलझने हैं।
ये सिर्फ मेरे मालिक ,तू जनता है।
बस अब तू हम सभी पर अपनी,
रहमतों का नूर बरसा दे।
अब और दुःख और तकलीफ ,
सहे नहीं जाते हम से।

-


3 SEP 2021 AT 6:43

दिन तो शुक्रवार है
चलो शुक्राना कर लेते हैं
हे प्रभु हमें एक नया दिन
दिखाने के लिये शुक्रिया
अपनी रहमतों का साया
सदा हम सभी पर बनाए रखना
तेरा शुक्राना बारम्बार करते रहें
ऐसा नेक इन्सान बनाए रखना

-



रात लंबी सफर तनहा,,
क्या ख़बर जाऊं कहाँ,,
गर मिल सके सुकूँ वहाँ,,
फ़िर हो के गम से यूँ जुदा,,
अब लौट आऊं फ़िर वहाँ,,
जो हो सके दिल का मकां,,
रात लंबी सफ़र तन्हा,,!!
#दर_बदर
#सस्ता_क़लमकार,,✍️✍️

-


29 MAY 2024 AT 12:35

रब की इबादत में सुकूँ मिलता है
ऐसा हसीं सितमगर सबको मिलता है
हर शय में रहता मौजूद बन ऊर्जा स्त्रोत
रहमतों का सिलसिला बदस्तूर चलता है

-


26 DEC 2021 AT 20:43

भोले के बाबा भोलेनाथ की
माया भी अजब गजब हैं,
हैं अपरंपार ..
जीवन में इनायतो की
बहार ना गिनकर देते है,
ना तोल मोल कर देते है,
मेरे बाबा भोलेनाथ जब भी
दिल खोल कर करते हैं..
रहमतो की बरसात करते है,
रहमतों के दीनदयाल दाता
तन मन को सराबोर कर
उमंगों से भर देते हैं..
ॐ ह्रीं नम: शिवाय..
🙏🏻🌺🐦🌺🙏🏻

-


27 FEB 2019 AT 10:13

पल पल तेरी रहमतों को महसूस करती हूँ
सामने तू कभी आता नहीं
साथ छोड़ कर तू कभी जाता नहीं
मैं तुझे भले ही भुला दू
तू मुझे कभी भूलाता नहीं
तेरी ममता की गोद की गरमाहट
स्नेह भरा सर पर हाथ प्रतिपल महसूस करती हूँ
तेरी रहमतों की बारिश से सराबोर रहती हूँ
नमन तुझे ए निराकार... 🙏
रहने को ये सुंदर संसार दिया .....

-


3 MAY 2022 AT 21:54

हे प्रभु तूने जो दिया उतना काफी है
जिन्दगी जीने के लिए
उसके हम तेरे सदा शुक्रगुजार रहेंगे

-


29 JUL 2021 AT 21:00

कहीं कोई नही था
इक भगवान का दर ही खुला पाया
फूलों को उसी ने हँसना सिखाया
भौरों को गुनगुनाना
फिर हम कैसे उनकी
रहमतों की बारीश से
महरूम हो पाते
जिसने कुदरत को सजाया
उसने ही मुंह माँगा मुकद्दर पाया

-


13 JAN AT 10:28





रहमतों की रात

अफ़्लाक के चाँद से कर बात,
हर रात है रहमतों की रात।
गौर से सुन उसके अल्फ़ाज़
जो सरगोशी करती है कायनात।

जज़बा हो तो पा ले फ़लक से बरसते इनायत,
जिसके लिए दमकते है चाँद-तारों की बारात।
भीग, हर रात बरसते इत्र-ए-रहमत,
सच्चे रख ख्यालात, हर रात है रहमतों की रात।

Rekha



-


1 FEB 2022 AT 5:47

मेरे वीरों के वीर श्री बालाजी महाराज,
जय हनुमंत संत हितकारी।
सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥
मेरे बाबा ऐसा
चमत्कार कर दो,
सभी की झोलियाँ
खुशियों से भर दो,
सभी को निरोगी काया
का आशीर्वाद दे दो,
जो भी आये बाबा
आपके द्वार पर बन अरदासी
उन सब की जिंदगी
अपनी रहमतों से भर दो..
🚩ऊँ श्री हनुमते नमः🚩🙏🏻🌺🐦🌺🙏🏻— % &

-