उसकी आँखों में लगे नम काजल को अब निहारना तो है नहीं,,
हर बार ज़िन्दगी के रास्तों में फिर उस से मिल जाना तो है नहीं,,।
पार कर जाएँगे हम भी मसमसों से भरी अलहदा सी क़वायद,,
इस अल्हड़ से जमाने में किसी के लिए भी अब मर जाना तो है नहीं,,।।
#सस्ता _कलमकार _🖋️-
आप अपनी क़लम से हर वो बात लिख सकते हैं,,जिस को कहने की हिम्मत आज के दौर में हर शख... read more
रहमतों के घोंसलों से फ़रिस्ते भी फ़रार होने लगे,,
कुछ लोग कभी यार तो कभी छोड़ने को तैयार होने लगे,,
चलो छोड़ देतें हैं उस शख़्स को उसी जगह पर,,
जब आप की वजह से उसका वक़्त ख़राब होने लगे,,
#तरजीह व तवज्जो को सराखों पर न रखें__🙏
-
समंदर जब साथ न होगा हम किनारे आयेंगे,,
जब ज़रूरत होगी तो हम भी पुकारे जाएँगे,,
सभी गिले सिकवे कुछ मसमसों के आब सब एक साथ होंगे,,
एक दरख़्त पर सिद्दत से हम सभी मारे जाएँगे,,
#सस्ता_क़लमकार_ _🖋️-
ख़ाली मैं,कुछ बातें, और मरहूम ख़्याल हैं,,
बैठे हैं ,कुछ सोच के,थोड़े से बेहाल आज हैं,,
-
मसौदे ख़त्म हो गए ज़िंदगी के अब घर जायें क्या,,
वहाँ भी शिकायतें अधूरी रहेंगी,सोचता हूँ मर जायें क्या,,
-
किसी ने ख़ुद से दूर रहने का मशविरा भी लिखा,,
अपना ख़याल रखने का वास्ता भी लिखा,,
उस ने कहा तआरुफ़ और तकल्लुफ़ से वाक़िफ़ नहीं होना,,
कुछ अल्फ़ाज़ों में अपने मकाँ का रास्ता भी लिखा,,-
एक गहरी अरदास लिए किसी की चौखट पर टिकता रहा हूँ मैं,,
किसी के हिज्र की ख़ातिर मुद्दतों से दरबदर फिरता रहा हूँ मैं,,-
उल्फ़तों के मौसम जब छाने लगतें हैं,,
परिंदे घोंसला छोड़ के उड़ जाने लगते हैं,,
यहाँ बेसब्र है हर मंजर और यक़ीन,,
सब के सब जाने पहचाने लगतें हैं,,
-
आजकल लोग दूसरों की नज़र में अच्छा दिखना , ख़ुद में अच्छा बनने से ज़्यादा ज़रूरी समझने लगे हैं आप क्या करतें,क्या पहनतें हैं, या जो करतें उसमे में क्या करतें हैं तरह तरह के समीकरण किसी उद्देश्य से बनायें जा रहें ।कुछ लोग सोशल मीडिया से दूर हैं कि उनकी सामाजिक छवि ऐसी बनी रहे की वो ये बोल सकें कि देखो मैं कोई फोटो वीडियो किसी तरह का कोई अपडेट नहीं करता हूँ ,तो यही पर कुछ लोग सोशल मीडिया में अच्छा बनने के लिये हर बात का अपडेट कर रहें । वो हर बार ये भूल जा रहें की __
आप जितना सरल हो सके बने रहो,छोटा बन के बड़ा सीखने की कोशिश करते रहो बड़ा बन के छोटों को सिखातें रहें ,ख़ुद पर भरोसा रखें,और बेहतरी की उम्मीद बनाए रखें चीजें ख़ुद ब ख़ुद बेहतर होती जायेगीं_ #सस्ता क़लमकार__🖋️-