क्या आपका क्या मेरा
सब यहीं रह जाना है
बैर ना रखो यूं हमसे
तुम्हारी यादों में रह जाना है।-
काश..रह-गुज़र बनकर,हर लम्हा तेरे साथ रहती,
सुना है तेरी मसरूफ़ियत,सफ़र में बहुत होती है।-
दुनिया क्या सोचती है अच्छा या बुरा
कुछ कह नही सकते
क्योंकि अच्छा बन के सबकी नज़रों में
आप रह नही सकते-
मैं किताबें पढ़ता रह गया,
उसी में उलझता रह गया,
फर्क बस इतना रह गया,
वो बस वही पढ़ा,
जो इम्तहानों में पूछा गया।।
अपनी किस्मत की डोरी में,
खुद ही उलझता रह गया।।
तज़ुर्बा तो मिला किताबों से,
मगर वो,वहीं दफ़्न रह गया,
पर बात ये भी है,
वो मंजिल पा गया,
मैं किताबों की दुनिया का,
दक्ष बन गया।।
किताबों से जब प्रेरणा मिली,
तो सबों का सलाहकार बन गया।।
मैं किताबें पढ़ता रह गया,
और उसे मंजिल मिल गया,
और मैं ज्ञान के सागर का,
तालाब रह गया।।-
मेरे no ki last ki digit h 96
खुश रह और smile रहनी चाहिए हमेशा fix
appy appy bdy pgl 🎂🥳
🎊🥰😍👉❣️👈🤗😝🍫
Mojj कर 🔥🔥✌️😝-
मसले तकरार-ऐ मुहब्बत के कुछ इस तरह से सुलझा रहे है हम
खुद से ही रूठ रहे है हम,,और खुद को ही मना रहे है हम
उसकी बेवफाई का गम कुछ इस तरह से उठा रहे है हम
उस बेवफा के दिए हर ज़ख्म को ,अब नासूर बना रहे है हम
मसले - समस्याएं
नासूर - ऐसा घाव जिसमें से बराबर मवाद निकलता हो
तकरार- बह्स, वाक्कलह, कहा-सुनी-
वो हमे आजमाते रह गए,
हम भी अपने मोहब्बत निभाते रह गए,,
दुनिया के सामने हम उनके लिए हुए बदनाम,
और वो हमे ही देखकर मुस्कुराते रह गए ।।-