वो शख्स मुझे आज भी याद करता है
तभी तो मैं जिंदा हूं....🖤
🥀💔🥀-
दिल में तुम गर्माहट रखना,
मुझे अपने दिल में रखना।
अपने आपको आबाद रखना,
मेरी तस्वीर को दिल में रखना।
मेरी हर एक मस्करी याद रखना,
मेरे ना होने का एहसास दूर रखना।
तुम्हारा हूँ मैं, ये तुम याद रखना,
खुदको दूसरों के तानो से बचाये रखना।
गर कोई पूछे कौन हूँ मैं, राज़ छुपाये रखना,
मेरी और तुम्हारी कहानी जारी रखना।
बस यूँही अपना इश्क़ बरकारार रखना,
मेरी जान, तुम मुझे हमेशा याद रखना।-
याद रखना कोई दिल से बुरा नहीं होता,
याद रखना कोई दिल से बुरा नहीं होता,
बस सब का देखने का नजरिया थोड़ा अलग-अलग होता है
-
भूल जाओ हमे तुम मगर याद रखना,
दिल में मोहब्बत को आबाद रखना..!
निगाहों से आंसू भले ही न ढलकें,
मगर अपने होठों पे फरियाद रखना..
खुशी हो बहारों की जीवन में तेरे,
मेरे गम से दिल को न नाशाद रखना..!
भुलाए न तुम भूल पाओगे मुझको,
अपने दिल मे हमेशा मेरी बात रखना..!
फ़जल है ख़ुदा का वफ़ा जो मिली है,
जतन से बचाकर ये सौगात रखना..!
सिद्धार्थ मिश्र
-
मुझे नाचीज़ समझने की जो भूल की है तुमने.. साबित करुंगी बेशकीमती हूं मै..
याद रखना वक्त वो भी आयेगा,
जब अपने प्रतिभा के बलबूते पे
कामयाबी का लोहा मनमाऊंगी मै....-
अगर मुजरिम तुम नहीं तो गुनहगार हम भी नहीं
और बेशकीमती समझते हो खुद को अगर.....
तो याद रखना....बेकार हम भी नहीं
😎-
ओ साहब ,,,
याद रखना ,,,
जो किसी गरीब
और लाचार को
झुकाता है ना ,
हमारा रब उसको
ज़िंदगी भर ही
झुका देता है ।।।-
याद रखना मुश्किल वक़्त मेे
अपनो से भी ज्यादा ,
तुम किसी पर भरोसा कर सकते हो
तो वो तुम खुद ही हो ।।।-
खाली हाथ जाना है,
खाली हाथ आए है...
याद रखेंगे सिर्फ इतना,
तुम्हारी वजह से हम बहोत रोए थे...-