QUOTES ON #याद_रखना

#याद_रखना quotes

Trending | Latest
9 MAR 2021 AT 8:04

वो शख्स मुझे आज भी याद करता है
तभी तो मैं जिंदा हूं....🖤
🥀💔🥀

-


23 AUG 2019 AT 21:52

याद करने की वजह नहीं ढूंढ़ते थे,
फिर, भूलने की वजह क्यों ढूंढ़ते हो?

-


4 OCT 2018 AT 12:36

दिल में तुम गर्माहट रखना,
मुझे अपने दिल में रखना।

अपने आपको आबाद रखना,
मेरी तस्वीर को दिल में रखना।

मेरी हर एक मस्करी याद रखना,
मेरे ना होने का एहसास दूर रखना।

तुम्हारा हूँ मैं, ये तुम याद रखना,
खुदको दूसरों के तानो से बचाये रखना।

गर कोई पूछे कौन हूँ मैं, राज़ छुपाये रखना,
मेरी और तुम्हारी कहानी जारी रखना।

बस यूँही अपना इश्क़ बरकारार रखना,
मेरी जान, तुम मुझे हमेशा याद रखना।

-


26 JUN 2020 AT 15:50

याद रखना कोई दिल से बुरा नहीं होता,
याद रखना कोई दिल से बुरा नहीं होता,
बस सब का देखने का नजरिया थोड़ा अलग-अलग होता है

-



भूल जाओ हमे तुम मगर याद रखना,
दिल में मोहब्बत को आबाद रखना..!

निगाहों से आंसू भले ही न ढलकें,
मगर अपने होठों पे फरियाद रखना..

खुशी हो बहारों की जीवन में तेरे,
मेरे गम से दिल को न नाशाद रखना..!

भुलाए न तुम भूल पाओगे मुझको,
अपने दिल मे हमेशा मेरी बात रखना..!

फ़जल है ख़ुदा का वफ़ा जो मिली है,
जतन से बचाकर ये सौगात रखना..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


8 JAN 2019 AT 20:21

मुझे नाचीज़ समझने की जो भूल की है तुमने.. साबित करुंगी बेशकीमती हूं मै..
याद रखना वक्त वो भी आयेगा,
जब अपने प्रतिभा के बलबूते पे
कामयाबी का लोहा मनमाऊंगी मै....

-


10 SEP 2020 AT 18:44

अगर मुजरिम तुम नहीं तो गुनहगार हम भी नहीं
और बेशकीमती समझते हो खुद को अगर.....
तो याद रखना....बेकार हम भी नहीं
😎

-


9 SEP 2020 AT 11:39

ओ साहब ,,,
याद रखना ,,,

जो किसी गरीब
और लाचार को
झुकाता है ना ,

हमारा रब उसको
ज़िंदगी भर ही
झुका देता है ।।।

-


26 AUG 2020 AT 14:57

याद रखना मुश्किल वक़्त मेे
अपनो से भी ज्यादा ,

तुम किसी पर भरोसा कर सकते हो
तो वो तुम खुद ही हो ।।।

-


8 OCT 2019 AT 18:43

खाली हाथ जाना है,
खाली हाथ आए है...
याद रखेंगे सिर्फ इतना,
तुम्हारी वजह से हम बहोत रोए थे...

-