लहरों को देख कर जो डरते थे
वोही दरिया पर अब हुकूमत करते है
जिसने कभी किसी से इश्क़ किया नहीं था
वोही सबको इश्क़ का सबक सिखाते है !!!-
# फॉलो और अनफॉलो का खेल जहा करते हो वहीं पर ह... read more
ज़माने की तरह में भी दिखावा करने लगा हूं
टूट चुका हूं फिर भी जुड़ने आस लगाए बैठा हूं ।।।-
ज़िंदगी ने इतना तो सीखा ही दिया
दुनिया मे आने के लिए
और दुनिया से जाने के लिए
किसी ना किसी की जरुरत तो पड़ती ही है ...-
आज इंसान को पैसों की कद्र नहीं रही
ऊपर वाले की हम पर मेहरबानी नहीं रही ,
सब को गुरुर था अपने जूठे वहम का
तभी तो खुदा की हवा सस्ती नहीं रही !!!-
मेरे दोस्त ,,,
रास्ता वही पर ही
ठेहरा हुवा है ,
बस हम और तुम ही
बदल चुके है ,
छोटी सी दुनिया
मे रेहने के खातिर !!!-
हमारा जिस्म गुनाहों के दल दल मेे डूबता जा रहा है
लगता है कि हम आखिरी सफर तक पहोंच चुके है ...-
बातें तुम उतनी ही करो के जितना तुम जानते हो
ताने किसी को इतने ही दो के जितना तुम सुन सको ...-
मेरे शहर के बारे मेे मैं क्या लिखूं
क्यूंकि सब अपने तो है
मगर कोई अपना नहीं है मेरे शहर मे
सभी लोग साथ तो रहते है
मगर साथ कोई देता नहीं है मेरे शहर मे ..!!!-