ज़िंदगी की जंग
हंसते-मुस्कुराते जीतो,
या रोते-बिलखते हुए
तुम हार जाओ।
जितनी हिम्मत-ए-ताकत
तुझमें होगी,
उतनी ही जिंदगी-ए-जंग
आसान होगी।
इसी हिम्मत-ए-जुनून
के तो आगे,
हार क्या
मौत भी डर कर भागे।
कोशिश कर
जब तक ना हो जाए जीत,
याद रखना
यहां कोई नहीं किसी का मीत ।।-
घर की फिक्र और सपनों की सुनहरी दुनिया
जिम्मेदारी या उड़ान
उलझन में कुछ सुलझा नहीं पा रहा,
आंखों में जुनून है और घर में मजबूरी
तो ऐसा है ब्रो अभी हंसने में भी मजा नहीं आ रहा!-
हक तो बहुत है,
पर कह नहीं सकता।
कह दिया अगर,
कायनात में,
तूफान आ जाएगा।
बस कुछ सोच कर,
लबों पर लॉक लगाता हूं,
कोई दुःखी ना हो जाए,
यही सोच कर,
मैं मेरा जज्बात,
दबा जाता हूं।-
I oftenly tried to wrote you,
Although! I cross the starting
But wracked In mid story,
Which is hard to crisp & melt
Every pointless word realize me
That your story still remained sketchy
Where if you add color on it
It will messup with water
Hahh! Relation should be water proof
Your perfection feel me impeccable
Your beauty seems in your careness
How to define you?
Whenever I look at you
I get entangled like tread
Your thoughts surrounds me
Takes to depth and depth,
Where my emotions get shamless
Definitely! At that point I found myself
Your incredibility left me speechless
All the talks and activities
Echoed in my mind whole day
Although! Our sapration is difficult to discribe
Each moment that we spend together
Wafted even after we fade tomorrow
It's Mellowness resonate alive yet
Through the breeze of past
-
लफ़्ज़ों के बोझ से थक जाता हैं, इंसान कभी-कभी...
ना जाने खामोशी मजबूरी है, या समझदारी ...??-
एकाच या जन्मी अस काहीतरी करायच मला,
हजारो वर्षे लोकांच्या ह्यदयात प्रेमान जगायच मला.-
त्या कळीतून सुंदर फुलराणी उमलून आनंदाचा सुगंध दरवळून नात्यांमध्ये मिसळवू लागली........🌠
-
संभालूं खुद को या तुझ पर ढल जाने दूं
बनी रहूँ पत्थर या मोम की तरह पिघल जाने दूं-