QUOTES ON #माहिया

#माहिया quotes

Trending | Latest
27 SEP 2021 AT 9:16

जुल्फ़े-रुखसार से घायल है दिल,
तेरी अदाओं का कायल है ये दिल।
अब दूर भी जाऊं तो कैसे मेरे माहिया,
बंधा तो तेरी पायल से है ये दिल।

-


24 JUN 2021 AT 20:08

तू ही वो साथी है
मैं दीपक बनता
तू बनती बाती है

तू ही वो साथी है
मैं पढ़ता रहता
तू लिखती जाती है

तू ही वो साथी है
इतने गम में भी
सदा मुस्कुराती है

-


21 JAN 2020 AT 8:28

रब है तो डरना क्यों
आप सँभालेंगे...
चिंता में मरना क्यों

-


15 MAR 2019 AT 19:36

क्यों छोड़ूँ इतराना
अलग मेरी अदा
है ये जग दीवाना

-


2 DEC 2020 AT 9:02

झुमके, बालि, चूड़ी, कंगना
तुम बिन मुझको भाए ना__!
भूलूँ इक पल सांस को लेना
पर माहीं तेरी याद भुलाए ना__!!

-


16 MAR 2019 AT 7:39

चल हमने ये माना
सब खर्च किया तो
अब क्या होगा गाना

-


25 AUG 2020 AT 20:21

रोती -रोती अँखियों से
सपने भी झर- झर जावे
दर दर फिरेया की यार नज़र कित्थो आवे
की उस नु बतावे ,की हुंदा प्यार?

-


25 MAY 2023 AT 10:42

Paid Content

-


1 FEB 2021 AT 17:47

कि शरम के हैं पहरे
बोल तो प्यार भरे
अब लब पर हैं ठहरे

-


27 JAN 2018 AT 19:14

"मेरे माहिया"
होकर बैठी आ तैयार करके सोलह श्रृंगार,
मेरा माही आएगा होकर घोड़ी पे सवार,
बजेगी शहनाई होगी मेरी कुड़माई,
बैठी आ में पलका बिछाई,
आँखा विच काजल माथे ते टीका,
कन्ना विच झुमके नाक विच नथनी,
हाथों विच मेहंदी पैरों विच पायल,
चेहरे ते लाली होंठो पे खुमारी तेरे प्यार वाली,
आई ए मिलन दी आज रूत अलबेली,
कढ़ के मैं घूंघट तेनु विखाण ली,
बैठी आ मैं पलका बिछाई,
होकर बैठी आ तैयार करके सोलह श्रृंगार,
हुन देर न कर आज मेरे माही,
हुन देर न कर आज मेरे माही।।

-