रघुकुल नन्दन राम जी, श्रीहरि के अवतार।
हर युग में वे बन गए, मर्यादा के हार।।
रघुकुल नन्दन राम जी, श्रीहरि के अवतार।
जग में आकर तब किया, लोगों का उद्धार।।-
बीत गया मलमास भी , मिटे धुंध फिर शीत।
खिले बौर मधु माह में, तब कोयल के गीत।।-
कविता अविराम
गाजिया बाद देव प्रभा प्रकाशन की प्रतुति उत्तराखंड के 47 रचनाकारों की रचनाओं का काव्य साझा संग्रह है।
जिसका बहुत भव्य लोकार्पण दून पुस्तकालय एवं रिसर्च सेंटर में संपन्न हुआ, जिसमें,अध्यक्ष पद्मश्री लीलाधर जागुड़ी जी,विशिष्ट अतिथि बी एल बरेजा रज्जू भैया सैनिक स्कूल, पंकज बिजल्वाण लायंस क्लब मल्टीपल अध्यक्ष, साहित्यकार,पत्रकार वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, दिल्ली आकाशवाणी की उद्घोषिका,एफ एम जॉकी नीरजा चतुर्वेदी जी, अमर उजाला के वाजपेई, साथ ही छंद गुरु हिमाद जी,के हाथों लोकार्पण हुआ ।
साथ ही सभी 47 कवियों को मुक्ताहार, शॉल और स्मृति चिह्न,दो प्रतियों पुस्तक की देकर सम्मानित किया गया।
मेरी इस साझा संग्रह में 6 कविताएं हैं,जिसमें मेरे तीन गीत,तीन कविताएं हैं। यह पुस्तक बहुत ही अच्छी कविताओं गीतों,गजलों से सुशोभित हो रही है।निश्चित ही काव्य प्रेमियों के लिए विशेष पुस्तक और दिल को छूं लेनी वाली है।
यदि कोई प्रेमी पढ़ना चाहे तो आप इसे अमेजॉन से ले सकते हैं।
कविता अविराम 6
-
“कलम में वह शक्ति है जो एक समाज को उन्नति दे सकती है या कलम के गलत प्रयोग से तम के गर्त में डूबो सकती है,तलवार इतनी सशक्त नही” ।
-
रंग बिरंगे फूल ले, आया है मधुमास।
भौंरों को फिर मिल रही,जीवन की इक आस।।९
रंग बिरंगे फूल ले, आया है मधुमास।
भ्रमर बुझाने को चले, अपनी अपनी प्यास।।२-
धरती पर छाया, सुन्दर पावन, देखो मास बसंती।
मन में तब सुन्दर,अहसास लगे,ऋतु ये अति रसवंती।
नाच रही हैं सब, फूल भरी ये, जो आच्छादित डाली।
पिए भ्रमर तब जो,रस उपवन से,अपनी भर भर प्याली।।
-
लोकार्पण/ विमोचन
8/10/2023 को दिल्ली में साझा काव्य संग्रह “हौसलों के हम सफर” पुस्तक का विमोचन होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आ डॉ जीत राम भट्ट जी, पूर्व सचिव, हिंदी साहित्य अकादमी,संस्कृत अकादमी,निदेशक गढ़वाली,कुमाऊनी जौनसारी भाषा अकादमी,दिल्ली सरकार। साथ ही मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अथिति भी जाने माने साहित्यकार होंगे। यह कार्यक्रम बहुत भव्य होगा।
यह पुस्तक बहुत कुछ विशेषता लिए है। यह निश्चित ही अद्वितीय है,ऐसा साझा संग्रह शायद ही हो। इसमें गीत,कविताएं आदि, इसके हर गीत कविताएं बहुत ही मधुर और भावविभोर कर देने वाले हैं। यह पुस्तक प्रेरणा का स्रोत और ऊर्जा भर देने वाली होगी ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास हैं। मेरी भी बड़े बड़े हिंदी के साहित्यकारों के साथ इस पुस्तक में भी गीत के रूप में सहभागिता है। विमोचन के अवसर पर सभी रचनाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा और जब मुझे सम्मानित किया जाएगा तब आप सभी गुणी जनों की मेरे मन पर मधुर स्मृति अवश्य आएगी। आप सभी की प्रेरणा देने वाली टिप्पणियां भी याद आएंगी।
इस अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत आभार ज्ञापित करता हूं 🙏🏻💐-