Dinesh Chaudhary   (दिनेश चौधरी)
4.2k Followers · 7.5k Following

read more
Joined 11 September 2020


read more
Joined 11 September 2020
29 JUL AT 6:29

सुकून है या नशा।
जब भी तेरे साथ होता हूँ,
खो जाता हूँ।

-


29 JUL AT 6:27

नाजुक मिजाज़ तो रखा था हमने भी इश्क़ में,
फिर वो दिल की जगह दिमाग से क्यों खेल गये ?

-


28 JUL AT 8:14

“बुरा हूं "
[वजह क्या है?]
(पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


27 JUL AT 15:10

उचटत नींद भयावह नैना,
केहि विधि कटत मोरी यह रैना।
विलंब कहूं या तोरी जेहि मनमानी,
शुष्क दृग भए अब मांगत पानी।
करो उपकार बनो मृदुल व्यवहार,
चलो मनाएं हम अब प्रेमृ त्यौहार।

-


26 JUL AT 6:22

हुकूमत मेरी अब मुझ पर भी कहां रही,
जब से देखा है उन निगाहों ने–
कमबख्त सांसें भी उनके इशारे पर चलती हैं।

-


24 JUL AT 10:30

बढ़ने लगी है बेकरारी,
शायद तेरे ख्वाबों का असर है।
मजबूरियां अभी भी मुकद्दर में हैं,
तू सलामत है बस मुझे इसी बात का सबर है।

-


24 JUL AT 6:25

न देख सके जो खुद के ऐब,
इलज़ाम अब खुदा की बनी शख्शियत पर लगाते हैं।
अब इसे गुनाह कहूं या उनकी फितरत,
वही खुद को पारसा बतलाते हैं।

-


23 JUL AT 16:29

प्रज्वलित से मनोभाव,
जब करते हैं मानसिक प्रभाव।
तब होता है भावनाओं का उद्गम,
मन मस्तिष्क की कोशिकाओं,
और कल्पनाओं की संरचनाओं पर।
फिर से आहट होती है थमने जैसी
मानो कोई प्रवाह शुष्क हो गया हो।
निकलने लगी हो हिमखंडो की वाष्प,
ऊर्जा और ऊष्मा को संचरित करती।
यकायक होता है प्रारम्भ ऐसी विभा का,
जिसका चित्रण यथार्थ से संबंधित हो जैसे।
तभी जागृत चेतना का होता है प्रहार मुझ पर,
सावधान! तुम कल्पनाओं के लिए नहीं बल्कि,
वास्तविकता के लिए बने हो।

-


23 JUL AT 13:56

एक बात है जो लबों पर आ रही है,
मेरी धड़कन तेरी ही कमी बता रही है।
यूं बार बार ख्वाबों आना तुम्हारा कोई इत्तेफ़ाक नहीं,
रह रह कर मुझको जिंदगी में तेरी ही कमी सता रही है।

-


23 JUL AT 6:24

समाहित है ऐसे मानो पूरा ब्रह्मांड हो,
घुलनशील है जैसे कोई विद्वान प्रकांड हो।
मैं रिस रिस कर निखर रहा हूं उसके सानिध्य में,
प्रवाहित है एक ज्वार सा जैसे कोई धारा प्रचंड हो।
शिथिल हो रहा हूं ऐसे जैसे शून्य में कोई हिमखंड हो।

-


Fetching Dinesh Chaudhary Quotes