QUOTES ON #मारामारी

#मारामारी quotes

Trending | Latest

आँखन-देखी
नहीं
आपन-बीती

😊 प्रीतिभोज 😊
(व्यंग्य अनुशीर्षक में)

-


18 AUG 2022 AT 19:33

किसीको हमारी बदकिस्मती नज़र आ रही है,
तो किसीको लाचारी,

अब यकिं बता दिलाएं कैसे किसी को,
कि जिंदगी सिर्फ जीने के लिए
करनी पड़ रही है हमको मारामारी..✍️आनन्द"

-


3 MAY 2021 AT 14:28

हर तरफ मची महामारी है !
हर तरफ रची मारामारी है !

-


18 JUL 2020 AT 12:40

वो लड़की थी #प्राइवेट की
मैं लड़का था #सरकारी का
उसे शौक था क्लास में #टॉप आने का
और अपना फेमस था चर्चा #मारामारी का
वो आती अपने #कार से थी
अपने पास तो पैसा न था #सवारी का
वो खाती चीज़ #ख़रीद कर थी
अपना सबसे रिश्ता था #उधारी का।।

-


19 APR 2023 AT 20:11


ये मारा- मारी, भागादौड़ी, ये आपाधापी कैसी है
साँसों में पल - पल घुलती जहर बेताबी कैसी है
तुम कहते हो जो शहर में सब अच्छा ही होगा
गर अच्छा है तो बोलो धड़कन में खराबी कैसी है।
✍️--" विशाल विद्रोही "

-


13 JAN 2021 AT 7:12

बायकोशी केलेली
शाब्दीक 'मारामारी'
'उपासमारीत' परावर्तित
होण्याची दाट शक्यता
असते.😂🤣

-


17 JUN 2019 AT 14:42

शून्य ही लक्ष्य है, जब अंतिम
फिर क्यूँ आपाधापी है,अंकों के पीछे

रह जायेगा सब, इसी जग में
फिर क्यूँ मारामारी है,दौलत के पीछे

-


7 SEP 2018 AT 13:02

Mahadev jare

-