नमन 🙏
-
माँ
को समर्पित ये पंक्तियाँ
स्नेह तुझमे भाव तुझमें,
शांति का स्राव तूझमें...
तू धरा है तू गगन है..
तू अमिट है तू गहन है..
माँ तुझे पल पल नमन है....
मातृ शक्ति को नमन आज स्त्री दिवस पर...
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
(चित्र में मेरी माँ, प्यारी माँ... अम्मा)
सिद्धार्थ मिश्र-
इश्क़ की पहली सीख
++++++++++++++
ममता का छांव सर्व व्यापी है, चलाता है संसार
माता का गोद ही उपाश्रय है, देता है उपचार।
मातृशक्ति से जन्मे हम, खुशियों से भरें उसकी गोद
इश्क़ का पहला एहसास है, माता का बच्चे से प्यार।।-
ज़िंदगी को ज़िंदगी में कुछ यूँ खोने दो
हम खोये रहें औ पहचान मुकम्मल होने दो!!
ख़ुदा की इबारत लकीरों में बस इतनी हो
कि जर्रे जर्रे को बस माँ का नाम पिरोने दो।।-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएँ
मातृशक्ति
प्रत्येक रूप में तुम माँ हो, भूस्थल पर तुम एक अवतार हो।
तुम्हीं से ये सम्पूर्ण संसार है, जीवन का तुम ही आधार हो।।
हे माँ, तू सर्वशक्तिमान है, तू विश्वव्यापक एक संस्थान है।
जहाँ जीवन की उत्पत्ति होती, पलता व बढ़ता हर इंसान है।।
ममता की दिव्य मूर्ति हो तुम, इसीलिए ‘माँ’ तुम्हारा नाम है।
महिला दिवस पर, उस मातृशक्ति को शत शत प्रणाम है।।
-
खाना खाया नास्ता किया------
इस दौड़ती भागती दुनियां में एक
'माँ' ही जो अब तक यहीं
ठहरी हुईं हैं-----
ऐसा क्यूं??
देवी के रूप में हम मातृशक्ति को प्रणाम करते हैं,
लेकिन हम अपने आस पास बहन, बेटी, पत्नी, मां, मित्र, सहकर्मी, आदि के रूप में हम उसी स्त्री रूप को सम्मान नहीं दे पाते हैं!!
-
"अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर समस्त नारी शक्ति को शुभकामनाएं। सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ते कदम....🙏🏻👍🏻💕
-
#आत्मविश्वास
जेठ की दुपहरिया में गली के लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती रूपा को माँ ने टोका,
" अंदर आ जा छोरी, धूप में खेल के काली हो जाएगी , फिर कोई लड़का तुझसे शादी नही करेगा।"
पल भर को कुछ सोचा , फिर माँ की ओर देख रूपा बोली , " यह मैं चुनाव करूँगी कि मुझे किस लड़के से शादी करनी है , कोई लड़का यह तय नहीं करेगा" , वह फिर अपने खेल में व्यस्त हो गई।-