QUOTES ON #मशरूफ

#मशरूफ quotes

Trending | Latest
30 JAN 2021 AT 11:08

वो मुझे भुला रही है मशरुफ रह कर
यार, मेरा तो काम बिगड़ जाता है।

-



कुछ मशरूफ हों गये तुम
वक्त के साथ.............
और हम भी ‌मगरूर हों ‌गये‌
बात इतनी सी रही......
अब ये इतवार, इतवार ना रहा !

-


16 OCT 2019 AT 10:22

मशरूफ थे तेरी हर अदा में ऐसे
कोई और नाटक फिर भाया ही नहीं

-


20 MAY 2020 AT 12:49

"वक़्त हो अगर तो तकल्लुफ करके मिलने आ जाना,
मैं ना मिलूं तो कोई खत मेरे नाम का रखकर चले जाना।
एहसास है कि तुम कुछ मशरूफ हो जिंदगी की उलझनों में,
मैं समझता तो हूं ▪▪▪▪▪
पर मुझे समझाने ही आ जाना।"

-


1 APR 2018 AT 17:59

मशरूफ हो आज जिनसे तुम...
कभी सांस भी उधारे लेते थे उनसे हम

-


11 JUN 2020 AT 7:02

माना कि वो मसरूफ़ हैं उनकी दुनिया में
इस बात का हमे गम नहीं
अरे हम भी तो अपनी दुनिया में
मसरूफ़ कोई कम नहीं

-


29 APR 2018 AT 11:33

मशगूल हूँ ,मशरूफ हूँ ,'उन' में इस कदर मैं आजकल
के जब झाँकता हूँ खुद में तो भी मुझे 'मैं' नहीं दिखता !

-


17 FEB 2020 AT 12:16

करते हो नज़रअंदाज़ अकसर
मशरूफ़ ए बहाना दे कर
हम जो रूठ जाएं गर
तो कहो
उल्फ़त ए बहाना क्या दोगे...!!

-


8 SEP 2019 AT 15:27

बस इतना याद रखना तुम
तेरी ये मसरूफ सी जिंदगी से
किसी दिन फुर्सत देखकर निकल जाएंगे हम

-


3 MAR 2019 AT 2:54

फिर तस्वीर देख ली आज उसकी,
फिर जख्म एक बार हरा हुआ है,
जिसके यादों से बेखबर रहने के लिए,
खुदको बिन वजह भी मशरूफ रखती थी।😐

-