कच्चे धागे कभी मज़बूत नहीं होते
कबूतरों से अच्छे दूत नहीं होते
तूने खुद ख़ौफ़ पैदा कर रखा है बेनाम
ये आत्मा होती है आदमी की भूत नहीं होते-
मेरे इश्क पे शक़ ना कर
खुद को मज़बूत कर ले
ये जो दिल में तेरे कोई और
भी बसा है पहले उसे निकाल दे-
कभी कभी
हमारे पास
खोने को
कुछ नहीं होता...
कभी कभी
हम बहुत
ज़्यादा मज़बूत
होते हैं...
-
हमारा रिश्ता नाक के बाल की तरह था।
मज़बूत तो बहुत था पर तोड़ते वक़्त दर्द भी बहुत हुआ।
-
मीठी सुबह के लिए नमकीन रात जरूरी हैं!
सच्ची मुस्कुराहटों के लिए आँसू जरूरी हैं!
पागल हैं हम.. समझते नहीं हैं
खुशियों के लिए परेशानियाँ बेहद जरूरी हैं!
और फिर कौन खुदा को याद करता
जो गम ना होता जिंदगी में
सच, सुकून के लिए उतार चढा़व जरूरी है!
मुस्कुराओ के दिक्कतें खुद चल के पास आई हैं
क्योंकि मज़बूत बनने के लिए लड़ना जरूरी है!
मेरी गलतियाँ भी मुझे बेहद प्यारी हैं दोस्तों
दुनिया की नज़रों में जो सही था
उसने दुनिया में जगह बनायी..
पर शायद गलतियाँ ही हैं जो खुदा के करीब लाई हैं
पते की बात है.. सीधी सी
कुछ पाने के लिए कुछ खोना जरूरी है!
बहुत आसान है पाना मंजिलें सारी
निकल पड़ो रास्तों पर अभी की अभी
उत्तम बनने के लिए शुरूआत करना जरूरी है!-
जिन घरों की दिवारें मज़बूत होती हैं,
वो बूढ़ी होकर भी कभी नहीं गिरती है..-
दिल इतना तो मज़बूत है के जुदाई सह ले
मगर इतना भी मज़बूत नहीं के बेवफ़ाई सह ले...shree💕-
अब टूट जाते हैं टकराकर ये लोग मुझसे
जबसे रखा है इक पत्थर बाईं ओर मैंने-