Shomi Shomita  
738 Followers · 168 Following

Joined 23 February 2020


Joined 23 February 2020
18 JUL AT 0:31

तुम्हारे प्रेम के दो शब्द से मैं जिंदगी की सरगम लिख दूं
तुम्हारी कांधे पर सर रखकर इक प्यास जो
तुम्हारी और मेरी सांसों में जगती है ना बस वो प्यास पी लूं

-


10 JUL AT 16:23

गुरु छांव हैं सुकून है
वो राह जो मंज़िल तक पहुँचने का जुनून है
जिनकी डांट में भी दुआ छिपी हो
जिनकी खामोशियां में भी ज्ञान हो
जिन्होंने उंगली पकड़ चलना सिखाया,
गिर कर उठने का हुनर सिखाया
हर मुश्किल में ढाल हर सवाल का जवाब
जिनकी दृष्टि से हो आत्मज्ञान,
गुरु को मेरा शत-शत प्रणाम।
ये दिन है खास,
सिर्फ शब्द नहीं, दिल से करें एहसास।
हे गुरुवर! आपसे ही है ये जीवन सार,
हो आपका आशीर्वाद रहें उच्च विचार।

-


7 JUL AT 13:34

कुछ यादें रखीं है बचा के तस्वीरों में
दूर हो या पास तुम्हारा एहसास हैं हर पल साथ

-


28 JUN AT 16:45

शरारतें शोखियाँ दीवानगी तुमसे है
इबादतों की कहानी तुम से है
तुम ही तुम हो हर तरफ
सांसों में रवानगी तुम से है

-


27 JUN AT 19:41

अखबार सी हो
जाने कितने किस्से समेटे हुए
समझने की कोशिश किए बिना
बस पढ़ी जाती रही
इस्तेमाल कर
कटी फटी कभी मसली
बस विज्ञापनों में टंगी सी

-


9 JUN AT 16:11

ए खुदा तेरे दर पर रहमतों का दौर है
तेरी इबादत में यक़ीनन बरसता नूर ही नूर है

-


8 JUN AT 9:39

मेरे भीतर बहुत सारे
प्रश्न उगते रहे
एक मंथन
जो चलता रहा रहा मेरे अंदर
एक अनचाहा युद्ध
जिस में हार निश्चित थी
और मैं लड़ती रही
उस जीत के लिए
जिस के लिए में बनी ही नहीं थी

-


8 JUN AT 9:28

मोहब्बत वो एहसास है जो सबके समझने का कमाल नहीं
बस किसी के साथ होने का एहसास हो तो और कोई सवाल नहीं

-


7 JUN AT 7:47

तुझे मेरे लफ्जों से मोहब्बत हो
तू हर्फ दर हर्फ पढ़े मुझे
और फिर तुझे मुझ से इश्क हो

-


4 JUN AT 13:26

"तुम मेरी नज़र से देखो खुद को,
मेरी मोहब्बत नूर बनकर रौशन करती है तुम्हारे चेहरे को।"

-


Fetching Shomi Shomita Quotes