चांद आवारा सा रात भी बेचैन सी
इश्क बेकरार सा रूह मसरूफ सी-
Shomi Shomita
740 Followers · 168 Following
Joined 23 February 2020
2 OCT AT 11:59
हर एक कदम बढ़ा दूं तेरे विश्वास को थामे
सौ फिक्र में बेफिक्र रहूं तेरी मोहब्बत को थामे-
20 SEP AT 19:19
यूं छुप छुप के मिलना अच्छा लगता है
यूं नजरों से दिल में उतर जाना अच्छा लगता है
तुम्हारा ये फिक्र ,ज़िक्र कई सवाल करना अच्छा लगता है
यूं तुम्हारा शरमा के पल्लू में मुंह छुपाना अच्छा लगता है
-
15 SEP AT 16:31
हर मंजर फीका है
मानो घने अंधेरे में टिमटिमाते
जुगनू की सौगात
तपती धरती पर पहली फुहार
जैसे आशा की किरण
भटके पथिक के लिए दिशा ।-
12 SEP AT 16:54
यह तकाजे यह शिकायतें यह लड़ना झगड़ना याद रखना तुमसे है क्योंकि तुम से प्यार है हमने तो बस वही किया जो खुदा ने कह दिया
-
12 SEP AT 16:30
बंद दरवाजों को क्या फर्क पड़ता है, उस पार खुशी है या ग़म हर दस्तक पे डर लगता है ,जो भ्रम है, झूठ है, खूबसूरत है, सच से डर लगता है
-