"उसने तुम्हें कुत्ता कहा।"
"तो?"
"तो तुमने कुछ कहा क्यों नहीं?"
"मैं मानव हूँ इसीलिये चुप रहा। कुत्ता होता तो ज़रूर भौंकता।"-
भौंकती नहीं पर काटती बहुत है,
ये तेरी यादें हैं या तेरी वफ़ादार कुतिया-
दोनों भौक रहे थे एक दूसरे पर।
एक को जानवर से प्यार था,
दूसरे को जान से।-
आजकल कुत्तो को कुत्ता बोल दें तो भौंकने लगते है साहब ,
अब हर कुत्ते को अपना, कुत्ता न होने का गजब ऐब है ।-
किरदार मेरा तोलते हैं तो तोलने दो
कुत्ते भौंक रहे हैं लाला ,भौंकने दो-
जब लगता है,कुछ लोग मुझे टोंक रहे हैं,
समझ लेता हूँ कुत्ते हैं, "भौंक" रहे हैं।-
कुत्तों तुम्हारी जात अब खतरे में है
क्योंकि यह समाज तुम्हारी बराबरी कर रहा है
हर छोटी से छोटी बात पर इतना भौंकते हैं, की
मैंने अब सोच लिया है,अब कुत्ते को छोड़
समाज से ही किसी भौंकने वाले को
घर में पाल लू।-
कुत्ता अपनी ताकत भौंकने में नहीं लगाएगा
तो, भला कहां लगाएगा सोचो जरा, इसी लिए
बेवजह अपना दिमाग खराब ना करें, क्योंकि
कुत्ता ही नहीं भौंकेगा तो भौंकेगा कौन भला!!-