Priyansh   (प्रियांश)
1.1k Followers · 731 Following

read more
Joined 4 February 2019


read more
Joined 4 February 2019
26 JAN 2022 AT 21:06

मसला ये नहीं कि तुम मुझे छोड़ गई
मसला ये है कि,मैं तुम्हें पहचान ना सका!

-


10 DEC 2021 AT 10:38

नसीहतो का जमाना है,नसीहते सुन लिया करो
मगर खुल कर जीना हो,तो दिल की किया करो

है दुआओं में ताकत बहुत,दुआओं की खातिर
किसी भूखे का पेट भर दिया करो

जाम पीकर क्यों भूलना हर दर्द को
है हिम्मत,तो आंसुओं का घूंट पिया करो

दिल में मलाल और चेहरे पर उदासी नहीं
मिलो मुझसे जब,सिर्फ मुस्कुरा दिया करो

मौत आना हो तो आए एक झटके से
बस तकलीफ में न मरु,यही दुआ करो

-


28 OCT 2021 AT 21:10

क़ुर्बत क्या बढी तुझसे मेरी जान
फिराक़ ने कहा जरा मेरे बारे में सोच कर

-


26 AUG 2021 AT 0:15

बारिश में क्यों अचानक धूप निकल आया
चाय,पकोड़े,कागज के नाव,सब हो गया जाया

मेरे जोकर होने का मुझको कोई गम नहीं
एक रोता बच्चा मुझको देख कर मुस्कुराया

अच्छा हुआ कि मेरे सारे जज्बात यहीं मर गए
अच्छा हुआ कि तुमने सब साफ-साफ बताया

इस सफर का देखो हमें कुछ पता ही ना चला
थाम कर तेरा हाथ मैं बहुत दूर निकल आया

अब क्या करें किसी पर भरोसा हम
भरोसे वालो ने हीं हमें बड़ा सताया

जा चुका था उसके शहर से बहुत दूर मैं
पर आज खुद को उसी शहर उसी गली में पाया

ये वक्त जो कभी हमारे हिसाब से हुआ करता था
आज इसी वक्त ने हमारा अच्छा मजाक बनाया

-


8 AUG 2021 AT 19:01

वो आती है मेरे तरफ और फिर मुड़ जाती है
लगता है हिम्मत,हम दोनों का एक जैसा है

-


22 JUL 2021 AT 21:02

जिंदगी का एक हिस्सा कुर्बान किया तेरी खातिर हमने
अब,मेरा तुझको देखना भी तुझे मुनासिब नहीं लगता

-


9 JUL 2021 AT 11:04

मेरी बेचैनी से मेरा कलेजा फटता है
अपना भी अब मुझे पराया लगता है
ए खुदा ले रहा है किस्तों में बदला?
जान लेने में तुझे क्यों वक्त लग रहा है

-


27 JUN 2021 AT 11:49

जीत की कहानी सुनाने लायक भी होनी चाहिए
है तेरे पीछे कई काफिले और अच्छा

-


29 MAY 2021 AT 12:04

लोग पूछ रहे हैं हमसे,हमारे बदले लहजे का कारण
हमने इशारा,दीवाल में टंगी एक फोटो की तरफ कर दीया

-


16 MAR 2021 AT 19:40

थी जो कोई गलतफहमी,वो मिट भी सकती थी
पर तूने तो सलाह,मेरे रकीबों से लिया

-


Fetching Priyansh Quotes