बनाई नाव उसने तो खिवैया भी वो भेजेगा।
तेरी आशा का कलयुग में कन्हिया भी वो भेजेगा।
न हो मायूस मेरी बिटिया ,तू सुन ले बात ये मेरी ...
सजाई उसने है राखी तो भइया भी वो भेजेगा।।-
ना काबिल होते हुए भी काबिल बनाया,
आपने तो हमें सबसे अच्छा भाई बनाया।
कहाँ मिलते हैं आप जैसे भाई,
आप ही ने तो हमें आगे बढ़ना सिखाया।।-
ममता की आँचल में, ममता की छाँव में ।
मन मेरा रमता है, उस छोटे से गाँव में ॥
मन मेरा माँ की गोंद में जब सोता है,
स्वर्ग के जैसा एह्सास मुझे होता है
माँ मुझे अपने गले से लगा लेती है,
दिल मेरा जब किसी बात पे रोता है
हर गलती पे मेरी, माँ आती है बचाव में ।
मन मेरा रमता है, उस छोटे से गाँव में ॥
हर रोज माँ का मुझको वो समझाना,
पापा का मेरे लिये नये उपहार लाना
भाईयों का मुझसे वो लड़ाई करना,
वो बहनों से हाथ पे राखी बंधवाना
अच्छा नहीं लगता कुछ भी, उस प्यार के अभाव में
मन मेरा रमता है, उस छोटे से गाँव में ॥
मेरी खुशियों के लिये हर रोज मंदिर जाना,
हर काम से पहले दही और चीनी खिलाना
घर से दूर जाते वक्त मेरे ए "नवनीत"
दरवाजे के पीछे छुपके माँ का आँसू बहाना
भवसागर पार करना है इस संस्कार के नाँव में ।
मन मेरा रमता है, उस छोटे से गाँव में ॥-
एक मां की दो संतान है,
दोनों ही भाई के प्यार के अंजान है,
अगर दोनों ही नफरत में ले लेते एक दूसरे के प्राण है,
तो क्या बीतेगी उस मां पर जिसके वो दोनो ही जान है।-
Brother's Day
नियत साफ़ है तो सारे दोस्त भाई ,
नियत में खौट तो सगा भाई भी दुश्मन।-
तू ही मेरी दुनिया,
तू ही मेरा संसार है,
जो तू नहीं तो इस संसार में मेरी सांसे भी बेकार है,
जो तू साथ तो भाई💓 क्या जन्नत जिंदगी मेरी कुरवान है,
जो साथ होता तू मेरे तो लगता जैसे साथ मेरे भगवान है,
भाई तू ही मेरी दुनिया का अनोखा प्यार है।
मेरा भाई तू ही मेरा यार है।।।-
भाई
दुनियां में तू ही है किसके साथ होने से किसी का साथ नहीं हूं चाहता,
भाई जो तू नहीं तो मैं भी नहीं जीना चाहता,
इस दुनिया में सबसे जायदा तुझे ही हूं चाहता,
जो तू नहीं तो मैं भी नहीं जीना चाहता।।।।-
जन्म से साल भर बाद से हमारा साथ है,
भाई एक तू ही है जो हमेशा से मेरे साथ है,
अपनी खुशी को साथ बाटने वाला मेरा भाई है,
लड़ाई में मेरे सबसे पहले हाथ उठाने वाला मेरा भाई है,
मेरे दुख को कम करने वाला मेरा भाई है,
दुनिया का एकमात्र साथ है,
भाई जब तक तू मेरे पास है,
प्यार तेरा मेरे लिए खास है,
तू ही तो बस मेरा वो एहसास है,
जिसके होने से मेरी सांस है,
तू ही मेरे लिए सबसे खास है,
अगर तू ही छोड़ गया तो जीवन मेरा निस्वार्थ है,
जो तू नहीं तो जीवन मेरा मेरे लिए अभीश्राप है,
इतिहास उठा कर देख लो भाई रामायण से लेकर महाभारत तक जब जब लड़ा भाई आपस में हुआ कुल का नाश है।।।
Read caption also please.....🙏🙏🙏
-
हाँ बाबा कह देती हूँ उसे मैं कभी, ऐसा औहदा उसने मेरी नज़रो से पा लिया,
जब बाबा के बाद बाबा की तरह, अकेले पूरा घर भाई ने संभाल लिया।।-