QUOTES ON #भविष्य

#भविष्य quotes

Trending | Latest
4 SEP 2020 AT 9:53

वर्तमान में वही मनुष्य खुश रह सकता है
जो अपने अतीत को भुला चुका हैं
और जिसे भविष्य की कोई चिंता नहीं है..

-



कड़ियों से
जुड़ती हैं कड़ियाँ

कहीं हाथ पैर बँधे
कहीं मुँह में बेड़ियाँ



ऐसे ही
चल पड़ती है 'श्रृंखला'

//अनुशीर्षक

-


6 OCT 2017 AT 12:51

किताबें 📚📚 यात्रा हैं,,भुत ☝ से भविष्य ✌ की.......





Trying to understand this line of mine will give a very deep meaning..

Thank you

-


9 MAY 2021 AT 19:33

लोक का भय मिथ्या है। कर्तव्य का निर्णय बाहर देखकर नहीं किया जाता। तुम्हारा निर्णायक तुम्हारे भीतर है।
कौन क्या कहता है, कहने दो। तुम्हारा अंतर्यामी क्या कहता है, वही मुख्य वस्तु है।

-


23 FEB 2018 AT 6:14

मैं
खोज रहा हूँ हर पल
अपने अंदर के खोजी को
जो खोजना चाहता है
वो खज़ाना
जो खो गया है।

मैं
खोद रहा हूँ
अतीत को
वर्तमान को
भविष्य को
और खो रहा हूँ
एक खज़ाना
खज़ाने की खोज में।

-


2 MAY 2020 AT 16:52

भूतकाल के गर्भ से - जन्म,
वर्तमान के गर्भ से - जीवन,
और
भविष्य के गर्भ से - मृत्यु
की उत्पत्ति अटल है...

-


5 SEP 2019 AT 11:24

शिक्षा के माध्यम से
मनुष्य के जीवन में निखार आता है

-


2 JUN 2018 AT 6:28

जब भी वो रद्दी वाला
पढ़े लिखों की कॉलोनी से आता था
मैं भाग के उसके पास जाता था
और उन पढ़े लिखों की ज्ञान की कीमत
एक रुपिया किलो ज्यादा लगाता था
उनके घर की रद्दियों से
मैं अपना भविष्य बनाता था
ज्ञान कहाँ रद्दी हुआ है
किसी के काम तो आता था।

अब शायद वो रद्दी वाला
बूढ़ा हो गया
आज कल इस ओर नहीं आता।
ज्ञान की भूख अब भी है मुझमें
मैं खुद रद्दी वाला बन कर हूँ जाता।

-


17 MAR 2021 AT 0:43

सीख रहा हूँ, आजकल खाना बनाना। क्या पता, भविष्य में भी पकाना पड़े।।

-


3 APR 2019 AT 7:34

भविष्य चिंता से नहीं,
निश्चिन्तता से सुधरता है।





-