भरम रखो मोहब्बत का
वफ़ा की शान बन जाओ
किसी पर जान देदो या
किसी की जान बन जाओ
तुम्हारे नाम से मुझको
पुकारें ये जहाँ वाले
मैं बन जाऊं अफसाना
और तुम उन्वान बन जाओ-
13 MAR 2020 AT 12:52
21 JUN 2021 AT 11:18
जो मेरा प्यार एक भरम है तो भरम ही सही..
तू अगर मेरा वहम है तो वहम ही सही ..
मुझे मालूम है मिलेगा ना चाहत का सिला ..
इश्क है ना मिले करम तो सितम ही सही ..👇
-
13 MAR 2019 AT 0:55
छोड़ जाओगे तुम भी मुझे हर उस खुशी की तरह,
जो दस्तक देकर क़रीब बुलाती तो है,
पर छूते ही गुम हो जाती है किसी भरम की तरह..-
21 JUL 2018 AT 22:14
बस एक भरम है,
की उसका रहम है,
जड़ें खोद कर देख,
सब तेरा ही करम है,
यही धरम है...-
11 AUG 2024 AT 23:38
अब तुमसे नहीं कहना
तुम्हारी मीठी मीठी बातों में अब नहीं आना
थक चुका है दिल
टूट चुका है भरम
अब छोड़ो भी ,बनाओ न कोई नया बहाना-
12 DEC 2019 AT 18:37
' कुछ नहीं ' से शुरू हुआ सफ़र
' कुछ नहीं ' पर आन ख़तम हुआ !
और इस बीच हमें ज़माने-भर का भरम हुआ !!-
5 NOV 2019 AT 19:07
तेरे 'ना होने' के सौ-सौ 'सच' मालूम है मुझको...
मगर तेरे 'होने' का एक 'भ्रम' आज भी सब पर भारी है !!-