काश तुम समझ पाते
मेरे मन में छिपी सवेंदनाओं को,
आँसुओं के उमड़ते सैलाब को
जो तुम्हारी याद में निकले।-
ये किसका ख्याल कौन सी खुशबू सता रहीं हैं
दिल को,
ये जो क... read more
It gives the sense of long haul thereby making you monotonous. When it comes to night travel
-
तुम दिल की धड़कन में अपना है एक सपना,
एक तू ही हो अपना और तुम कुछ भी नहीं कहोगी
छुपाओ बेशक हँसकर दिखाओ तरंगों जरिये हमे इतलाह जाती....-
आत्मविश्वास मिल जाएगा फिर न तू घबरायेगा,
जो आज असम्भव लगता है, वो आसानी से पायेगा.
हम किसी को बिखेर दे इतना तो हम में जोर नही,
पर कोई हमे बिखेर दे इतना भी हम कमजोर नही.इक इम्तिहान कल भी था और आज भी है,
मंजिले और रास्ते जरा मुझसे नाराज भी है,
है विश्वास खुद पर, सुलझा देंगे इन उलझनों को
अभी तो पूरा करना एक अधूरा ख्वाब भी है.-
“Not all those who wander are lost.” This quote states that just because you have no fixed abode and have a nomadic lifestyle, does not ...
-
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।-
तन्हा,मौसम , हवा , बादल सब ही गुज़र चुके।
अब तो कोई दिल बहलाने आता नहीं
बचपन , जवानी , बुढ़ापा जाने सभी किधर पड़े
आँखों से रात बहकर कभी सोई नहीं
सुबह , दोहपर , शाम कैसे कैसे गुज़र करे।
सलामत रहो तुम हमको अपनी फ़िक्र नहीं
हम तो हँसते रोते गाते , जाने अब किधर पड़े।-
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे बस में नही है !
लेकिन हमारी वजह से किसी को दुःख न पहुँचे ये हमारे बस में ज़रूर है !!-
मजे मजे में वो कुछ ऐसा कह गए
जो ना कभी होश में कहते
ना हम सोच सकते थे
पर जिस अंदाज में कह गए
कसम खुदा कि मजा आ गया....-
Kbhi alfaaz bhul jau kabhi khayal bhul jaau
Tujhe es kadar chahu k apni saans bhul jau
Uth kar tere paas se jo main chal doon,
Toh jaate huye khud ko tere paas bhul jaau-