QUOTES ON #बेशक

#बेशक quotes

Trending | Latest
9 APR 2020 AT 16:07

उन से कह दो
अपनी ख़ास हिफाज़त किया करे
बेशक साँसे उनकी है पर जान तो मेरी है

-


6 NOV 2021 AT 0:54

उसने कहा तुम सिर्फ़ मेरे हो और मैं तुम्हारी
मैंने कहा कोई शक कोई शक बेशक

-


18 FEB 2022 AT 17:35

तुम्हारे होने के एहसास
सांसों को बयां हो जाने दो
लफ्जों की नजाकत में खोई हूं
बस मुझे खो जाने दो
खोए हो तुम खोई हूं में
इन सांसो की चादर में गुम हो जाने दो
इस पल की आदत है
अदाओं की शरारत
देखो बाहों को बाहों में खो जाने दो
आदत हो जाने दो
तुम्हारे आने से ही चेहरे पे मुस्कान आए
कतरा कतरा दिल की आदत
एक सुकून बन जाए
इस दिल की जिद है
गिर के संभल जाने दो
इस पल की यही है आदत
आदत हो जाने दो— % &

-


12 NOV 2019 AT 8:55

बिछड़ने के खौफ से मैं बेशक डर जाऊंगा
पर ऐसा थोड़ी है कि बिछडूंगा तो मर जाऊंगा

-


9 MAR 2021 AT 12:36

बेशक होती होगी औरत भी गलत
माँ किसी की भी हो होती नहीं गलत

-



Paid Content

-


19 JUL 2020 AT 0:11

एक शाम और तेरी याद,
बस आज आखिरी बार,
फिर कल से बेशक भुला देंगे तुझे।

-


16 SEP 2020 AT 8:36

बेशक समंदर से गहरा नहीं मेरा प्यार............
कोई नापले उसकी गहराई को ऐसा कोई आशिक़ नहीं हुआ............

-


28 JAN 2019 AT 18:14

बेशक! उन्हें मोहब्बत हैं हमसे
फिर इस बात पे क्यों दिल को शक हैं😑

-


10 JUN 2017 AT 19:37

इश्क़ ने बेशक कुछ न दिया हमें ,

पर हमारी मुस्कुराहट भी उनकी है और आँसू भी ।

-