उन से कह दो
अपनी ख़ास हिफाज़त किया करे
बेशक साँसे उनकी है पर जान तो मेरी है-
उसने कहा तुम सिर्फ़ मेरे हो और मैं तुम्हारी
मैंने कहा कोई शक कोई शक बेशक-
तुम्हारे होने के एहसास
सांसों को बयां हो जाने दो
लफ्जों की नजाकत में खोई हूं
बस मुझे खो जाने दो
खोए हो तुम खोई हूं में
इन सांसो की चादर में गुम हो जाने दो
इस पल की आदत है
अदाओं की शरारत
देखो बाहों को बाहों में खो जाने दो
आदत हो जाने दो
तुम्हारे आने से ही चेहरे पे मुस्कान आए
कतरा कतरा दिल की आदत
एक सुकून बन जाए
इस दिल की जिद है
गिर के संभल जाने दो
इस पल की यही है आदत
आदत हो जाने दो— % &-
बिछड़ने के खौफ से मैं बेशक डर जाऊंगा
पर ऐसा थोड़ी है कि बिछडूंगा तो मर जाऊंगा-
एक शाम और तेरी याद,
बस आज आखिरी बार,
फिर कल से बेशक भुला देंगे तुझे।-
बेशक समंदर से गहरा नहीं मेरा प्यार............
कोई नापले उसकी गहराई को ऐसा कोई आशिक़ नहीं हुआ............-
बेशक! उन्हें मोहब्बत हैं हमसे
फिर इस बात पे क्यों दिल को शक हैं😑-
इश्क़ ने बेशक कुछ न दिया हमें ,
पर हमारी मुस्कुराहट भी उनकी है और आँसू भी ।
-