हँसी हो या मोहब्बत या हो जीवनयथार्थ ये जीवन के हर पहलू को बड़े चाव से लिखते है...
इनका नाम है बेबाक कलम बड़ी बेबाकी से ये मेरे प्यारे भाई अपने दिल की हर बात लिखते हैं...-
राम के आदर्शों पर चल सके ऐसा नेता मिला नहीं
राम राज्य जो बना सके ऐसा कमल खिला नहीं-
है चमचागिरी और चमचागरों से छत्तीस का आंकड़ा,
हां करती हूं , मुंहफट पे नंबर एक का मुकाबला..-
उनका जुखाम भी बड़ी खबर थी
उसकी मौत को कॉलम नही था ।।
एडिटर साहब ये चुपके से बोले
उसके मरने मे उतना दम नही था ।।
छप भी जाता तो कौन पढ़ता उसको
बिके अखबार वो मातम नही था ।।
#बेबाककलम
-
तुम्हारे कौल पर बैठे तो न उठे फिर
तेरे ही शौक़ में बस तेरे ख्याल गुजरी ।।
लोग हमारे हाल की मिसालें देते रहे
क्या गुजरी वाह-वाह कमाल गुजरी ।।
हमने मुफ़लिसी में भी इमां रखा
फिर यू हुआ की तंग हाल गुजरी ।।
#बेबाककलम
-
अच्छा सुनो,
कभी-कभी दिल मे जो हो उसे कह देना चाहिए
बाद वाले अफसोस से तुम्हें बचना चाहिए
परिणाम की चिंता को तुम्हें छोड़ देना चाहिए
कई बार यू ही मन हल्का कर लेना चाहिए ।-