QUOTES ON #बेबाककलम

#बेबाककलम quotes

Trending | Latest
29 APR 2020 AT 10:03

हँसी हो या मोहब्बत या हो जीवनयथार्थ ये जीवन के हर पहलू को बड़े चाव से लिखते है...
इनका नाम है बेबाक कलम बड़ी बेबाकी से ये मेरे प्यारे भाई अपने दिल की हर बात लिखते हैं...

-


24 NOV 2019 AT 18:07

राम के आदर्शों पर चल सके ऐसा नेता मिला नहीं
राम राज्य जो बना सके ऐसा कमल खिला नहीं

-


15 SEP 2020 AT 22:21

है चमचागिरी और चमचागरों से छत्तीस का आंकड़ा,
हां करती हूं , मुंहफट पे नंबर एक का मुकाबला..

-


20 APR 2021 AT 18:09

उनका जुखाम भी बड़ी खबर थी
उसकी मौत को कॉलम नही था ।।
एडिटर साहब ये चुपके से बोले
उसके मरने मे उतना दम नही था ।।
छप भी जाता तो कौन पढ़ता उसको
बिके अखबार वो मातम नही था ।।

#बेबाककलम

-


18 APR 2021 AT 14:56

तुम्हारे कौल पर बैठे तो न उठे फिर
तेरे ही शौक़ में बस तेरे ख्याल गुजरी ।।

लोग हमारे हाल की मिसालें देते रहे
क्या गुजरी वाह-वाह कमाल गुजरी ।।

हमने मुफ़लिसी में भी इमां रखा
फिर यू हुआ की तंग हाल गुजरी ।।

#बेबाककलम

-


24 JAN 2022 AT 12:01

भेड़ियों को भेड़ों की रखवाली दे दो
लोकतंत्र है .....सबकी कुर्बानी दे दो ...

#बेबाककलम

-


29 SEP 2020 AT 19:52

अच्छा सुनो,

कभी-कभी दिल मे जो हो उसे कह देना चाहिए
बाद वाले अफसोस से तुम्हें बचना चाहिए
परिणाम की चिंता को तुम्हें छोड़ देना चाहिए
कई बार यू ही मन हल्का कर लेना चाहिए ।

-


4 DEC 2021 AT 13:19

बहुत बेशकीमती था वो
मुफ्त में ही मिला किसी को ।।



#बेबाककलम

-


25 APR 2021 AT 22:52

मिट जाता है नामोनिशां तक
असर आह में होता है बहुत ।।

#बेबाककलम

-


16 JUL 2021 AT 17:15

कौन किसकी ये बेवफाई के ज़ख्म लिए बैठा है
हर शक़्स ये कहता है मासूम हूँ मैं ।।

#बेबाककलम

-