Anjali Adhikari   (A.Adhikari)
35 Followers · 25 Following

read more
Joined 7 March 2020


read more
Joined 7 March 2020
6 APR 2021 AT 7:47

हाँ साहब हूँ मैं मात्र चौदह वर्ष का हूँ
और दिहाड़ी मे मजदूरी करता हूँ
पर एक बात बताऊ आपको साहब
मैं ये अपनी खुशी से नहीं करता हूँ ।

(Read the caption)

-


1 APR 2021 AT 16:15

मेरी सोच में अब परिवर्तन होने लगा हैं

(Read in the caption)

-


4 JAN 2021 AT 7:07

तुम मेरे नहीं हो सकते ये मुझे पता है
फिर भी तेरे ख़्वाब देखना मेरी खता है
तेरा हाथ थाम दूर तक चलना चाहती हूँ
मै फिर से न जाने क्यों टूटना चाहती हूँ।

-


3 JAN 2021 AT 10:33

गिरकर चलना तुम सिख लो
टूट कर मुस्कुराना तुम सिख लो
खुद को मजबूत दिखाना सिख लो
स्वयं की पहचान बनाना तुम सिख लो
ये दुनियां बहुत ही बुरी है प्यारे
जिंदगी की कला को जल्दी तुम सिख लो

-


15 OCT 2021 AT 19:32

घर भी अजीब सी जगह है ना
कभी यहां बिन बात के बहस होती है
तो कभी प्यार की बौछार होती है
हमेशा एक सीरियल चलता रहता है

मगर......

Read the caption

-


3 JAN 2021 AT 10:13

सनो,
हमारी वो दुनियां जिससे हमारा वजूद है
एक दूजे से बेहत अलग है
हमारा करिब आना , सब बातो में
शायद सबसे गलत है
पर न जाने हमारे बीच ऐसा क्या है
जो हमे यू मिलने देता है
तू किसी ओर की अमानत है ये जान के भी
ये दिल क्यों तेरा साथ चाहता है?
खुद को सब कुछ समझाने के बाद भी, ये मन
तुझे याद करने की गलती कर बैठता है।

-


30 OCT 2020 AT 10:25

रास्ते का पता न था, पर मंजिल की तलाश कर रहे थे
एक रोज़ अनजान सफर पर हम यूँ ही चल पड़े थे।
उन जंगलो मे रास्ते की तालाशते हुये, सच बताऊ
हम खुद को अब थोड़ा सा ही सही जानने लगे थे।

-


2 OCT 2020 AT 23:14

जब कोई आपके लिए जान देना चाहे
और वो जान आपके किसी काम न आये
तो कोई मुझे ये तो बताए
कि उस शक्स का मुझे क्या करना चाहिए??

-


30 SEP 2020 AT 23:32

आज मात्र एक जान के चले जाने से
तुम जो ये बुरा महसूस कर रहे हो
राह चलते किसी को छेड़के वक्त भी
तब ऐसा कुछ महसूस कर पाते हो?

ये जो तुम न्याय की मांग कर रहे हो
सोशल मिडिया मे आवाज उठा रहे हो
किसी को नजर से शर्मसार करते वक्त
क्या तब भी खुद को सही कह पाते हो?

किसी के कपड़ो पे कमेंट करते हो
चरित्र का प्रमाण पत्र मुँह से दे देते हो
लड़कियों में कमियाँ जो ढूँढते रहते हो
क्या तुम खुद को इतना सही समझते हो?

-


29 SEP 2020 AT 19:52

अच्छा सुनो,

कभी-कभी दिल मे जो हो उसे कह देना चाहिए
बाद वाले अफसोस से तुम्हें बचना चाहिए
परिणाम की चिंता को तुम्हें छोड़ देना चाहिए
कई बार यू ही मन हल्का कर लेना चाहिए ।

-


Fetching Anjali Adhikari Quotes