खुद भी कुछ करिये
खुद मेहनत करोगे तो
भाग्य भी साथ देगा
अगर यूँ हाथ पे हाथ रख
भाग्य के सहारे बैठे रहोगे
तो खुदा भी साथ नही देगा
भाग्य भी उनका साथ देता है
जिनके हौसले बुलंद हो
हर मुसीबत को पार करने का जुनून हो
हार को जीत में बदलने का जोश हो
फिर तक़दीर भी सर झुकाती है
तुम्हारी कामयाबी के आगे
इसलिए भाग्य के सहारे मत रहिये
खुद भी कुछ करिये ।।।-
मेरा हौसला देखने आए थे वो!
100 बार कोशिशों में हर दफा हार हासिल हुई,
और हम अगली कोशिश को फिर से चल दिए।-
"नहीं बनता नसीब हाथों की लकीरों से,
बल्कि बनता है व्यक्ति के बुलंद इरादों से।।"-
जिसके हौसले बुलंद और इरादे नेक होते हैं,
उसके अंधेरे काले नहीं सफेद होते हैं।
-
तुझे आदत हैं मुझे गिराने की
और मेरी आदत हैं दोबारा खड़े हो जाने की
तेरी कोशिश हैं मुझे हराने की
पर मेरी आदत हैं जीत जाने की
तेरी ख़ुशी हैं मुझे रुलाने में
और मेरी हर तकलीफ़ भूल जाने में
तुझे आदत हैं मेरे हौशले आजमाने की
और मेरी आदत हैं हर चुनौती पार कर जाने की ।-
अपने हौसलों को करके बुलंद,,
अपने कदम बढ़ाए जा,,,
रास्ते में आए कितनी भी मुश्किल,,
उसका डटकर सामना किए जा ,,
मेहनत करने वालों की नहीं हुई हार ,,
जिंदगी एक जंग हैं,,
शान से लड़े जा ।।।-
हौसला मेरा अभी भी चट्टान सा है
पर जेब कम्बख़्त अभी भी भूटान सा है-
समस्याओं को कह दो कि
तुम और बड़ी हो जाओ
हौसलें ....बुलंद है हमारे .....-
मुझे तड़पाने की तेरी इस अदा से मुझे रंज है
खुद भी तड़पा होगा तेरे लिये मेरा ये तंज है ।
पर तू तो ऐसा न था मेरी ये सोच बुलंद है
हैरान हूँ सोच कर कि तेरा दिल क्यों इतना तंग है।
-
यूं भागो मत कठिनाइयो से डरकर,
उनका सामना करो वही डटकर,
क्या ही आयेगा कोई तुम्हारी मदद करने,
खुद ही बुलंद हो अपनी उम्मीद बनकर।
(धामा आशीष)-